धर्मेंद्र का निधन
25 Nov 2025 10:30 AM (IST)
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे फिल्म जगत को गहरा दुख पहुंचाया है। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी इस सदमे से उभर नहीं पा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर भावुक श्रद्धांजलि दी। सोनाली ने नोट में लिखा कि सबसे गर्मजोशी से भरा दिल और सबसे प्यारी मुस्कान… आपको हमेशा बेहद प्यार से याद किया जाएगा।
The warmest heart and the loveliest smile... you'll always be remembered with so much love. 🤍 pic.twitter.com/SQMEAWBk0v
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) November 24, 2025
25 Nov 2025 09:54 AM (IST)
दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर एक इमोशनल संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि एक और महान व्यक्तित्व दुनिया से विदा हो गया। उन्होंने इसे ऐसा क्षण बताया, जैसे अखाड़ा खाली हो गया हो और उनके जाने से पैदा हुई खामोशी असहनीय लग रही हो।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि धरम जी सिर्फ अपने दमदार व्यक्तित्व के लिए नहीं, बल्कि अपने विशाल हृदय और अद्भुत सादगी के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि धर्मेंद्र अपने साथ पंजाब के गांवों की मिट्टी की सुगंध लेकर आए थे और जीवनभर उसी से जुड़े रहे। अपने लंबे और शानदार फिल्मी करियर में वे हमेशा बेदाग रहे, चाहे दशकों में कितना ही बदलाव क्यों न आया हो।
बिग बी ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र के जाने से माहौल जैसे हल्का और खाली महसूस हो रहा है। यह एक ऐसा शून्य है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। अंत में उन्होंने दिवंगत आत्मा के लिए ढेरों प्रार्थनाएं कीं।
T 5575 -
... another valiant Giant has left us .. left the arena .. leaving behind a silence with an unbearable sound ..Dharam ji .. 🙏 🙏🙏
.. the epitome of greatness, ever linked not only for his renowned physical presence, but for the largeness of his heart , and its…
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 24, 2025
25 Nov 2025 09:30 AM (IST)
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। ‘वाराणसी’ एक्टर ने लिखा कि सिनेमा ने आज अपनी सबसे मजबूत आवाज़ों में से एक को खो दिया है… रेस्ट इन पीस धर्मेंद्र देओल सर। हर युग और हर किरदार में आपकी ईमानदारी और गहराई हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। इस कठिन वक्त में मैं उनके परिवार के लिए शक्ति और साहस की कामना करता हूं।
Cinema has lost one of its strongest voices today… Rest in peace Dharmendra Deol Sir. The honesty and weight you brought to every character across generations and eras will continue to inspire us always….Praying for strength and courage to his family during this difficult…
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) November 24, 2025
25 Nov 2025 09:07 AM (IST)
धर्मेंद्र के निधन पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि रेस्ट इन पीस धरम जी। आप मेरे लिए पिता जैसे थे, आपने जिस तरह से मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद। यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि दुनिया भर के सिनेमा और फिल्म प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी और अपूरणीय क्षति है। आप अमर हैं और आपकी आत्मा हमेशा आपकी फिल्मों और आपके खूबसूरत परिवार के जरिए ज़िंदा रहेगी। हमेशा प्यार।
25 Nov 2025 08:40 AM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का एक इमोशनल सीन शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तस्वीर में आलिया और धर्मेंद्र स्क्रीन पर एक इमोशनल पल साझा करते दिख रहे हैं, जिसे फिल्म के सबसे यादगार दृश्यों में से एक माना जाता है। फोटो के साथ आलिया ने लिखा कि एक ऐसे लीजेंड जिन्होंने हर फ्रेम और हर दिल को रोशन कर दिया। आप बहुत याद आएंगे, धरम जी।
25 Nov 2025 08:03 AM (IST)
दिग्गज एक्टर राज बब्बर ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरी भावनाओं के साथ श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्वीर साझा की और बताया कि धर्मेंद्र की फिल्मों ने भारतीय सिनेमा की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज बब्बर के अनुसार, धर्मेंद्र ने अपने काम से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि फिल्मों का जादू भारत के छोटे कस्बों और गांवों तक पहुंचाया।
उन्होंने लिखा कि जैसे ही धर्मेंद्र अपनी अंतिम यात्रा पर निकल गए, उनके साथ बिताए हुए पलों की यादें फिर जीवंत हो उठीं। राज बब्बर ने कहा कि धर्मेंद्र एक महान अभिनेता इसलिए थे क्योंकि वे दिल से अच्छे इंसान थे, जिन्होंने पर्दे और वास्तविक जीवन के बीच की दूरी को सहजता से मिटा दिया और हमेशा लोगों के दिलों में जगह बनाई। राज बब्बर ने उनके निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया और कहा कि उनके लिए यह अपने बड़े भाई को खो देने जैसा है। उन्होंने भरोसा जताया कि धर्मेंद्र की विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
Such was Dharmendra ji that his films themselves helped shape Indian cinema. He touched millions of hearts and through his work, the magic of cinema reached even the smallest towns and villages of India.
As he embarks on his eternal journey, memories of days spent with him come… pic.twitter.com/6AX1fItB4G
— Raj Babbar (@RajBabbar23) November 24, 2025
Dharmendra Passed Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर का कई दिनों से घर पर ही इलाज चल रहा था। लेकिन सोमवार सुबह अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने अपने जुहू स्थित घर पर अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। अब उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ है।