धर्मेंद्र
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को उनके निधन की झूठी खबरों ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया था। हालांकि पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने साफ कहा कि धर्मेंद्र जिंदा हैं और रिकवर कर रहे हैं। बावजूद इसके, मंगलवार रात धर्मेंद्र के परिवार के सदस्यों को ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर देखा गया, जहां उनके चेहरे की मायूसी ने फैंस की चिंता और बढ़ा दी।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। 89 वर्षीय एक्टर को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और उनकी मॉनिटरिंग के लिए डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम 24 घंटे मौजूद है। परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र इलाज पर धीरे-धीरे रिस्पॉन्ड कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं हैं। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सितारों ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।
बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर चल रही चिंता के बीच, उनके बेटे बॉबी देओल अपने पिता से मिलने के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल से बाहर निकलने के बाद बॉबी देओल को काफी परेशान और सदमे में देखा गया, जिसने उनके फैंस की चिंता और बढ़ा दी है। इस भावुक पल में, जब मीडिया ने उन्हें घेर लिया, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर आकर मीडिया फोटोग्राफर्स को जमकर फटकार लगाई।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर इंडस्ट्री में चिंता बनी हुई है। बढ़ती उम्र की स्वास्थ्य समस्याओं के चलते धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। इस मुश्किल समय में, बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान भी उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। आमिर खान के साथ गौरी स्प्रैट भी नजर आईं।
ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना की वजह से अधूरी रह गई मशहूर विलेन रंजीत और सिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी
धर्मेंद्र से मिलने के लिए आमिर खान का अस्पताल पहुंचना यह दर्शाता है कि इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता के प्रति उनका कितना सम्मान और स्नेह है। धर्मेंद्र की हालत नाजुक होने की खबरों के बीच, उनके परिवार के सदस्य जैसे सनी देओल, बॉबी देओल और हेमा मालिनी लगातार उनका हालचाल ले रहे हैं, और अब बॉलीवुड के बड़े सितारों का उनसे मिलने आना भी जारी है।