फर्जी निकली अभिनेता धर्मेंद्र के मौैत की खबर, बेटी ईशा देओल ने दिया हेल्थ अपडेट
Dharmendra Death News is Fake: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों ने बीते दिन हर किसी को चौंका दिया। अचानक खबरें वायरल होने लगीं कि 89 साल के धर्मेंद्र का निधन हो गया है। देखते ही देखते ये खबर इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैल गई, लेकिन अब उनकी बेटी ईशा देओल ने सामने आकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
ईशा देओल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया को गलत खबरें फैलाने की ज्यादा ही जल्दी है। मेरे पिता बिल्कुल ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। हम सभी से गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। सभी की दुआओं और चिंता के लिए शुक्रिया। ईशा के इस बयान के बाद धर्मेंद्र के फैंस ने राहत की सांस ली। लोग लगातार कमेंट कर धर्मेंद्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 नवंबर को धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि अब उनकी हालत स्थिर है और वे धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। परिवार के सदस्य हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल अस्पताल में मौजूद रहे। वहीं, बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान भी एक्टर से मिलने पहुंचे थे। सलमान ने धर्मेंद्र को अपना पिता समान बताया था।
धर्मेंद्र के निधन की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, फैंस के बीच हड़कंप मच गया। कई फर्जी अकाउंट्स और अनवेरिफाइड पेजों ने बिना पुष्टि के RIP पोस्ट शेयर कर दी। कुछ मिनटों में ही ये अफवाह वायरल हो गई। लेकिन धर्मेंद्र की टीम और परिवार की ओर से जारी बयान में साफ कहा गया कि “धर्मेंद्र जी जीवित हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। फैंस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कई यूजर्स ने लिखा कि बिना कन्फर्मेशन के किसी की मौत की खबर चलाना गंभीर गैर-जिम्मेदारी है।