अभिनेता धर्मेंद्र की हालत गंभीर
Dharmendra Health Updates: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, 89 वर्षीय धर्मेंद्र की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। उनके बेटे सनी देओल ने मीडिया और फैंस से प्राइवेसी बनाए रखने और पिता की सलामती के लिए दुआ करने की अपील की है।
अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने के लिए हेमा मालिनी, ईशा देओल, सनी देओल और बॉबी देओल पहुंचे हैं। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री से सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे सितारे भी उनका हाल जानने पहुंचे। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वो बेहतर महसूस कर रहे हैं, आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया।
बता दें, धर्मेंद्र ने इसी साल अप्रैल में अपनी आंखों की सर्जरी कराई थी और हाल ही में एक इवेंट में भी नजर आए थे। फिलहाल उनकी मेडिकल टीम लगातार निगरानी में है और फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। धर्मेंद्र की तबीयत गंभीर होने का सुनकर अमीषा पटेल उनसे मिलने पहुंचीं। इस दौरान वो काफी इमोशनल नजर आईं और उन्होंने कैमरे पर कुछ बोलने से साफ इनकार कर दिया।
हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं, वो अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनका लगातार चेकअप किया जा रहा है और हम सब उनके साथ हैं। मैं आप सभी से उनके कल्याण और जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने का अपील करती हूं।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के बाद बिगड़ी प्रेम चोपड़ा की तबियत, लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती
धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। अब वो फिल्म वॉर फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पिता का रोल अदा करेंगे। ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी। इसके अलावा उनके पास ‘अपने 2’ भी पाइपलाइन में है।