मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र ने 89वां जन्मदिन ख़ास अंदाज में सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर मीडियाकर्मी उनके लिए गाना गुनगुनाते हुए नजर आए, तो वही फैंस उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ पुरानी तस्वीरों को लेकर वहां पहुंचे हुए थे। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र अपने दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आ रहे हैं और उनके इर्द-गिर्द फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। इस मौके पर धर्मेंद्र केक काटते हुए और फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए हैं।
धर्मेंद्र के साथ उनके जन्मदिन के मौके पर बॉबी देओल और सनी देओल का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को स्नेहाजाला नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में वहां फैंस भी मौजूद हैं। जो धर्मेंद्र की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। कुछ प्रशंसकों ने उनकी तस्वीरें भी साथ रखी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र ने इस मौके पर केक कटिंग की और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
ये भी पढ़ें- अब ठीक है सायरा बानो की तबीयत, निमोनिया के क्लॉटिंग से जूझ रही थी एक्ट्रेस
धर्मेंद्र की उम्र 89 साल की हो गई है, लेकिन वह अब भी फिल्मों में काम करते हैं। साल 2023 में वह फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। धर्मेंद्र की अगर बात करें तो वह अपना अधिकतर समय अपने फार्म हाउस पर बिताते हैं।
ये भी पढ़ें- पुष्पा 2 की सुनामी में ध्वस्त हुए रिकॉर्ड, कमाई का आंकड़ा 600 करोड़ के पार
फार्म हाउस पर उनकी खेती बाड़ी है और उन्होंने कुछ जानवर भी पाल रखे हैं। इससे पहले धर्मेंद्र फिल्म अपने में भी नजर आए थे। जिस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल भी थे। फिल्म ‘अपने’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। धर्मेंद्र की अगर बात करें तो वह सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी मेहमान बनकर आते रहते हैं।