धनुष बनेंगे मिसाइल मैन, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पर बन रही है फिल्म
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति थे, लेकिन उन्हें देश में मिसाइल मैन के नाम से पहचाना जाता था। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर बायोपिक बनाई जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता ओम राउत करने वाले हैं, जबकि निर्माण अभिषेक अग्रवाल करेंगे। इस फिल्म में मिसाइल मैन के किरदार को धनुष पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी और क्या जानकारी सामने आई है।
धनुष को लेकर एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल करने वाले हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में निर्माता ने इस फिल्म का ऐलान किया। डायरेक्टर ओम राउत ने बताया कि जब वह धनुष के साथ मिलकर इस फिल्म पर चर्चा कर रहे थे, तब उन्हें एहसास हुआ कि वह अपनी जिंदगी के सबसे बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 9 मिनट तक ताली बजाते रहे दर्शक, नीरज घायवान की होमबाउंड ने कान में ऊंचा किया भारत का मस्तक
राउत ने कहा सच्चे राजनेता की कमी वाले युग में कलाम राजनीति और संकीर्णता से ऊपर खड़े थे। वो एक ऐसे व्यक्ति थे, जो शिक्षा और स्वदेशी नवाचार की ताकत के लिए जाने जाते थे। उनकी कहानी को स्क्रीन पर लाना कलात्मक चुनौती साबित होगी और यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणादायक बन जाएगी।
फिल्म निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने कहा है कि मिसाइल मैन के जीवन को बड़े पर्दे पर लाने के लिए हम उत्साहित हैं। यह हमारे लिए एक भावनात्मक क्षण है। अग्रवाल ने आगे कहा कि वह एपीजे अब्दुल कलाम की जिंदगी के हर पहलू को दिखाने का फिल्म में प्रयास करेंगे, ताकि यह फिल्म एक यादगार फिल्म बन सके। आपको बता दें कि एपीजे अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति बने। राष्ट्रपति बनने से पहले एक वैज्ञानिक के तौर पर उनकी सशक्त पहचान थी और उन्हें देश का मिसाइल मैन कहा जाता था।