धनुष की इडली कढ़ाई पर लगा ग्रहण, पोस्टपोन होगी रिलीज डेट
Dhanush Directed Film Idly Kadai: धनुष खुद के ही निर्देशन में इडली कढ़ाई नाम की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस नित्या मेनन उनके साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली थी। 10 अप्रैल रिलीजिंग डेट का ऐलान किया गया था। लेकिन अब खबर के मुताबिक रिलीजिंग डेट पोस्टपोन हो सकती है, क्योंकि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग अभी बची हुई है। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि सितंबर के महीने में यह फिल्म रिलीज होगी, हालांकि अभी फिल्म की रिलीजिंग डेट पोस्टपोन होने को लेकर औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।
खबर यह है कि धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई की शूटिंग का कुछ हिस्सा भी पूरा नहीं हुआ है। फिलहाल प्रोजेक्ट रुका हुआ है। क्योंकि धनुष इस समय ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इडली कढ़ाई की शूटिंग जल्दी पूरी किए जाने पर जोर था, लेकिन तेरे इश्क में फिल्म की शूटिंग की वजह से इडली कढ़ाई की बची हुई शूटिंग को रोक दिया गया है। यही कारण है की इडली कढ़ाई की रिलीजिंग डेट पोस्टपोन हो सकती है। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अंदाजा यह है कि जल्द ही मेकर्स की तरफ से इडली कढ़ाई के रिलीजिंग डेट पोस्टपोन होने का ऐलान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं सुम्बुल तौकीर, साइकेट्रिस्ट की निगरानी में हैं टीवी की इमली
धनुष के पास इस समय फिल्मों का अंबार लगा हुआ है। हाल ही में उन्होंने एक बड़ा प्रोजेक्ट साइन किया है, कहा यह जा रहा है कि उसे फिल्म में धनुष के साथ तमिल सुपरस्टार अजित कुमार नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी उस फिल्म के बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसके अलावा धनुष के पास फिल्म ‘कुबेर’ भी है। खबर यह है कि फिल्म कुबेर 20 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। धनुष की व्यस्तता के कारण यह कहा जा रहा है कि इडली कढ़ाई फिल्म के रिलीज होने के लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा।