धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल?
Dhadak 2 And Son Of Sardaar 2 Monday Test: धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के साथ कारोबार करते हुए नजर आई। शनिवार और रविवार को दोनों ही फिल्मों के कारोबार में इजाफा देखने को मिला, लेकिन वह इजाफा बहुत ज्यादा नहीं था मगर दोनों फिल्मों की असली परीक्षा सोमवार के दिन थी। मंडे टेस्ट में दोनों ही फिल्में खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आई हैं। आइए जानते हैं पहले सोमवार को दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया।
1 अगस्त को सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गया है। सन ऑफ सरदार 2 के 4 दिन की कमाई का आंकड़ा 25 करोड़ के पार पहुंच चुका है। तो वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 ने चार दिनों में 12 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। धड़क 2 का बजट करीब 50 करोड़ का है। ऐसे में इस फिल्म को हिट होने के लिए 100 करोड़ का कारोबार करना होगा। अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का बजट 100 करोड़ का है इसे हिट होने के लिए 200 करोड़ का कारोबार करना होगा, जो बड़ा ही मुश्किल लग रहा है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में TMKOC के राज खोलेंगे तारक मेहता, शैलेश लोढ़ा को मिला सलमान के शो का ऑफर
धड़क 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़ और तीसरे दिन 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं चौथे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 94 लाख का कारोबार कर लिया था। मतलब यह आंकड़ा एक करोड़ में भी नहीं पहुंच पाया है। हालांकि यह आंकड़ा बदल सकता है। धड़क 2 फिल्म के टोटल कमाई का आंकड़ा 12.34 करोड़ हो गया है।
सन ऑफ सरदार 2 फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़, दूसरे दिन 8.25, तीसरे दिन 9.25 करोड़ का कारोबार किया था। सोमवार को खबर लेकर जाने तक फिल्म 1.65 करोड़ का कारोबार करते हुए कुल 26.4 करोड़ की कमाई कर चुकी है। दोनों ही फिल्मों के लिए यह कहा जा सकता है कि मंडे टेस्ट में यह फेल साबित हुई हैं।