दीपिका कक्कड़ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों एक बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर यह खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर डायग्नोज हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया है, जिसे डॉक्टरों ने कैंसरग्रस्त बताया है। इस खबर के सामने आते ही फैंस और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे हैरान रह गए हैं और दीपिका के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
दीपिका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बेहद मुश्किल रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जांच के दौरान लिवर में एक बड़ा ट्यूमर पाया गया जो सेकंड स्टेज कैंसर निकला। यह हमारे जीवन का सबसे कठिन समय है। लेकिन मैं पूरी तरह से सकारात्मक हूं और इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए तैयार हूं। मेरा परिवार मेरे साथ है और मुझे विश्वास है कि आप सभी की दुआओं से मैं इस कठिन समय को पार कर लूंगी।”
सेलेब्स ने मांगी दीपिका कक्कड़ के लिए दुआ
दीपिका की इस पोस्ट पर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने प्रतिक्रियाएं दीं और उनका हौसला बढ़ाया। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विनर गौरव खन्ना ने लिखा, “दीपिका, मजबूत बनो। हम सब तुम्हारे साथ हैं। तुम्हें यह लड़ाई जरूर जीतनी है।” वहीं, राजीव अदातिया ने कहा, “तुम एक फाइटर हो, दीपिका! जल्दी ठीक हो जाओ। तुम्हें ढेर सारा प्यार और ताकत भेज रहा हूं।”
ये भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली की फिल्म Love and War की शूटिंग पर लगा ब्रेक, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
बिग बॉस मराठी विनर मेघा धाडे ने भावुक होकर लिखा, “दीपी, तुम्हें कुछ नहीं होगा। भगवान अच्छे लोगों की परीक्षा लेते हैं, लेकिन उनका बुरा नहीं होता। तुम जल्दी ठीक हो जाओगी।” ‘ससुराल सिमर का’ की को-एक्ट्रेस अविका गोर ने भी दीपिका उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है।
फैंस भी कर रहे हैं एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना
इसके अलावा श्रद्धा आर्या, डेलनाज ईरानी, आकांक्षा रावत सहित कई अन्य सेलेब्स ने भी दीपिका के साहस की सराहना करते हुए उनके लिए प्रार्थनाएं की हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका के फैंस लगातार उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। लेकिन दीपिका की हिम्मत और सकारात्मक सोच लाखों लोगों को प्रेरित कर रही है।