क्रिमिनल जस्टिस 4 का एपिसोड 6 जारी
मुंबई: ओटीटी की दुनिया में ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। पंकज त्रिपाठी अभिनीत इस सीरीज के हर एपिसोड को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। 19 जून को रिलीज हुआ छठा एपिसोड भी इमोशन्स और कोर्टरूम ड्रामा से भरपूर रहा, जिसने कहानी को एक और नए मोड़ पर ला खड़ा किया।
इस एपिसोड में डॉ. राज नागपाल और अंजू नागपाल पर रोशनी आहूजा की हत्या का आरोप है। कोर्ट में इस केस की सुनवाई चल रही है और एक बार फिर वकील माधव मिश्रा, यानी पंकज त्रिपाठी अपने अनोखे अंदाज में डिफेंस की कमान संभालते नजर आए। वहीं दूसरी ओर, अगस्त्या लेखा पुलिस पक्ष का प्रतिनिधित्व करती हैं और सबूतों की बौछार के साथ केस को मजबूती देने की कोशिश करती हैं। छठे एपिसोड में जहां गवाहों की पेशी हुई, वहीं कई नए रहस्यों से भी पर्दा उठा। माधव मिश्रा की तर्कशक्ति और संवेदनशील अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
सोशल मीडिया पर दर्शक पंकज त्रिपाठी के डायलॉग्स और अभिनय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गौरतलब है कि ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ की शुरुआत 29 मई को तीन एपिसोड्स के साथ हुई थी। इसके बाद से हर गुरुवार को एक नया एपिसोड हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का अब तक छह एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और अगला एपिसोड 26 जून को आएगा, जबकि अंतिम एपिसोड 3 जुलाई को रिलीज होगा।
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की मालिक में हुमा कुरैशी ने दिखाया ग्लैमरस डांस, बोलीं- तमाशा देखना पसंद है
सीरीज में कुल आठ एपिसोड हैं। इस सीजन का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है और इसे अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ के स्टारकास्ट में पंकज त्रिपाठी के अलावा सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अयूब, आशा नेगी, बरखा सिंह, श्वेता बसु प्रसाद और आत्मप्रकाश मिश्र जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कोर्ट रूम थ्रिलर, सामाजिक मुद्दों और भावनात्मक गहराई से भरी यह सीरीज हर हफ्ते दर्शकों को बांधे रखे हुए है। अब सभी को अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।