KBC 17 एपिसोड पर रिलीज होने के पहले मचा बवाल, ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पर उठा सवाल
Congress Raised Question: ऑपरेशन सिंदूर बेशक देश के लिए गौरव भरा सैन्य अभियान था, लेकिन क्या एक निजी मनोरंजन शो में कोई सैन्य अधिकारी सेना की वर्दी पहने हुए सैन्य अभियान की रणनीति बता सकता है? विपक्ष ने इस पर सवाल उठा दिया है। केबीसी 17 के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरेशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और मेजर प्रेरणा देवस्थली की वर्दी में मौजूदगी पर विपक्ष ने गंभीर आपत्ति जताई है और तीखा सवाल पूछा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि केबीसी 17 का स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड रिलीज होने के पहले ही विवादों में घिर गया है।
केरल कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है किसी गंभीर और पेशेवर सैन्य परंपरा वाले देश में यह कल्पना भी नहीं की जा सकती की वर्दीधारी अधिकारी एक निजी मनोरंजन शो में किसी फिल्म अभिनेता को किसी सैन्य अभियान की रणनीति समझाए। पार्टी ने आरोप लगाया है कि सेना के अधिकारी एक प्राइवेट एंटरटेनमेंट शो में बैठकर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने सैन्य ऑपरेशन की योजना समझ रहे हैं। यह नए भारत का नया नजारा है, जो नरेंद्र मोदी के शासन में दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे हैं ये भोजपुरी गीत, जन्माष्टमी के मौके पर बने लोगों की
शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कार्यक्रम पर सवाल उठाया है और कहा है कि जिस निजी चैनल पर यह अधिकारी बुलाए गए हैं, उसकी मूल कंपनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) एशिया कप टूर्नामेंट के प्रसारण का अधिकार रखती है और वह भारत-पाकिस्तान के मैचों से राजस्व कमाएगी। उन्होंने कहा हमारे वीर महिला अधिकारी जो ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा बनी उन्हें एक निजी मनोरंजन चैनल ने अपने शो में बुलाया है, यही चैनल भारत पाकिस्तान के मैचों से मुनाफा कमाता है। अब इन बिंदुओं को जोड़कर देखिए।
अमिताभ बच्चन के केबीसी 17 शो के इंडिपेंडेंस स्पेशल एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और मेजर प्रेरणा देवस्थली बतौर मेहमान नजर आ रहे हैं। तीनों ने सेना की अपनी-अपनी वर्दी पहनी हुई है और तीनों ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात कर रहे हैं। विपक्ष ने इसी पर सवाल उठाया है कि क्या यह सही है? अब ऐसे में देखना यह होगा कि इस पर सत्ताधारी पार्टी की तरफ से क्या बयान सामने आता है। लेकिन यह कहा जा सकता है कि एपिसोड रिलीज होने के पहले ही सुर्खियों में आ गया है।