भारत में नहीं चीन में भी होती है झाड़-फूंक, एक्ट्रेस ने किया दिल दहला देने वाला खुलासा
Jhao Lusi Exposed Tantra Mantra: भारत में झाड़-फूंक के कई मामले सामने आते हैं, जो कई बार बेहद डरावने और दर्दनाक साबित होते हैं। इसी तरह के तंत्र-मंत्र का एक मामला चीन से सामने आया है। चीन की मशहूर एक्ट्रेस झाओ लूसी ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया है और बताया है कि जब वह बीमार पड़ी, तो उनकी टैलेंट एजेंसी की टीम उन्हें डॉक्टर के बजाय झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास लेकर गई।
चीनी एक्ट्रेस झाओ लूसी डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रही हैं। अब उन्होंने इस बात का दावा किया है कि उनकी इस बीमारी के बावजूद उनकी टैलेंट एजेंसी की टीम ने उनका इलाज डॉक्टर से करवाने के बजाय उन्हें झाड़-फूंक करने वाले ओझा के भरोसे छोड़ दिया। झाओ लूसी ने आगे बताया कि उनकी एजेंसी उनकी इस हालात के लिए भूत प्रेत को जिम्मेदार मानती है। भूत को भगाने के लिए उन्होंने जो किया वह इससे भी ज्यादा खतरनाक है।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को बिहार की क्वीन बता रहे फैंस, नई पोस्ट में नया लुक
झाओ लूसी ने एक वीडियो के जरिए अपने बेहद खौफनाक सच को उजागर किया है, उन्होंने एक वीडियो के जरिए लोगों तक यह बात पहुंचाई है, उन्होंने बताया मैं डिप्रेशन से जूझ रही थी लेकिन मुझे अस्पताल ले जाने के बजाए एक होटल के एक कमरे में बंद कर दिया गया और भूत प्रेत भगाने वाले को बुलाया गया। वह लगातार कह रहा था मुझ पर किसी ने बुरा श्राप डाल दिया है।
चीनी एक्ट्रेस झाओ लूसी ने अपने टैलेंट एजेंसी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। यह पहली बार नहीं है कि जो इस की टैलेंट एजेंसी पर आरोप लगा है। उससे पहले झाओ लूसी की ही एक दोस्त ने 2019 में एक आरोप लगाया था, उन्होंने अपने आरोप में कहा था कि टैलेंट एजेंसी ने उनका कंसर्ट कैंसिल होने के बाद उन्हें बाथरूम में 2 घंटे तक बंद रखा और वहां उनके साथ बदतमीजी भी की थी।
झाओ लूसी के काम की अगर बात करें तो वो द रोमांस का टाइगर एंड रोज और हिडन लव जैसी पॉपुलर लव सीरीज में वह नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह डिप्रेशन का शिकार बनी हैं और वह मानसिक समस्या से जूझ रही हैं लेकिन अब उन्होंने टैलेंट एजेंसी को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।