स्त्री 2 से बेहतर है छोरी 2, यूजर्स बोले- थियेटर्स में होना चाहिए था रिलीज
Chhorii 2 Trailer Out: लड़की पैदा होना भारत में आज भी कई जगहों पर खुशखबरी नहीं माना जाता है, समाज के इसी कड़वे सच को फिल्म छोरी 2 की कहानी में दिखाया गया है। यह टॉपिक इससे पहले फिल्मों में नहीं दिखाया गया ऐसी बात नहीं है, लेकिन इस फिल्म को हॉरर कॉमेडी जोन के माध्यम से लोगों को एंटरटेन करते हुए और डराते हुए इस कहानी को पेश किया गया है, यह नया है। फिल्म छोरी 2 का प्रदर्शन कैसा होगा यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। फिल्म 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले 3 अप्रैल को इसका ट्रेलर जारी किया गया। ट्रेलर को देखकर यूजर्स का यह कहना है कि यह फिल्म स्त्री 2 से बेहतर लग रही है, इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाना चाहिए था।
छोरी 2 फिल्म 2021 में आई छोरी का सीक्वल है। नुसरत भरूचा की उस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म तब भी प्राइम वीडियो पर ही रिलीज हुई थी, इसे उस वक्त भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया था। फिल्म की कहानी साक्षी नाम के एक लड़की की थी, जो शहर से अचानक गांव में आ जाती है, वह गर्भवती हो जाती है और उसका सामना भूतों से होता है। 3 बच्चे उसे दिखाई देते हैं जो पहले ही मर चुके हैं। इस कहानी की अब अगली कड़ी छोरी 2 नाम की ताजा फिल्म में देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- उसने मेरे होठों पर किस किया और कहा, ‘पिता ऐसा ही करते हैं’, अंजलि आनंद के साथ हुई थी घटिया हरकत
छोरी 2 में नुसरत भरूचा के अलावा इस बार सोहा अली खान भी नजर आने वाली हैं। सोहा अली खान का किरदार इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। फिल्म छोरी 2 की अगर बात करें तो इसे आलोचकों की जबरदस्त सराहना मिल रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दर्शकों का इसे थिएटर में रिलीज करवाने का विचार गलत नहीं था। छोरी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी, अब छोरी 2 का प्रदर्शन कैसा रहता है, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा। ट्रेलर काफी डरावना है। ट्रेलर में दिखाया गया है ‘खतरा बढ़ेगा, खौफ बढ़ेगा’। सवाल यह है कि मेकर्स का दावा है सच साबित होगा या नहीं।