Anjali Anand Revealed Her Dance Teacher Kissed Her On Lip
उसने मेरे होठों पर किस किया और कहा, ‘पिता ऐसा ही करते हैं’, अंजलि आनंद के साथ हुई थी घटिया हरकत
Anand On Dance Teacher: एक्ट्रेस अंजली आनंद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि बचपन में उनका डांस टीचर उनके साथ घटिया हरकत करता था, खुद को पिता समान बताकर उसने ये हरकत की।
खुद को पिता बताकर अंजलि आनंद के होंठ चूमता था डांस टीचर
Follow Us
Follow Us :
Anjali Anand Childhood Story: फिल्में, टीवी सीरियल और टीवी रियलिटी शो में अपने एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी एक्ट्रेस अंजली आनंद ने बचपन के दर्दनाक अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि उनका डांस टीचर ही बचपन में उनके साथ घटिया हरकत करता था। उनके पिता की मौत हो गई थी और उनकी उम्र 8 साल की थी, उन्होंने कहा, तब मुझे यह समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ सही हो रहा है या गलत, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें सब समझ में आने लगा तब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की मदद ली और खुद को उस दलदल से बाहर निकाला, इसमें 5 साल लग गए।
अंजली आनंद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह 8 साल की थी, जब उनके पिता का निधन हुआ और उसके ठीक बाद उनके डांस टीचर ने उनसे यह बताया कि वह उनके पिता हैं। अंजलि ने कहा कि मैं उनकी बातों पर विश्वास कर लिया क्योंकि मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था, फिर उन्होंने बहुत धीरे-धीरे शुरू किया, उसने मेरे होठों पर किस किया और कहा पिता ऐसा ही करते हैं। अंजली आनंद ने यह बताया कि 5 साल तक यह सिलसिला चलता रहा, डांस टीचर ने उनके जिंदगी पर हुकूमत चलाई।
अंजली आनंद ने आगे बताया कि वह मुझे अपनी पहनी हुई शर्ट पहनाता था, वह मेरी हर चीज पर नजर रखता था, मेरे स्कूल के बाहर खड़ा होकर इंतजार करता था, अंजलि ने आगे बताया कि जब मेरी बहन की शादी हुई तो मेरे पिता के सबसे अच्छे दोस्त का बेटा शादी में आया उसे मुझ पर क्रश हो गया और उसने मुझसे बात करना शुरू की, उसी की मदद से मैं इस दलदल से बाहर निकली हूं। इसके लिए मैंने उसे धन्यवाद कहा, कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अंजली आनंद ने अपने दर्द भरे अनुभव को साझा किया है और बताया है कि उनके साथ बचपन में घटिया हरकत हुई थी, उनकी यह कहानी कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बन सकती है।
Anjali anand revealed her dance teacher kissed her on lip