OTT पर मस्ट-वॉच बनी ये फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan And Deepika Padukone Movie Trending Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इन दिनों सिर्फ नई वेब सीरीज या लेटेस्ट फिल्मों का ही दबदबा नहीं है, बल्कि कई साल पुरानी बॉलीवुड फिल्में भी जमकर देखी जा रही हैं। इसी ट्रेंड में अब 13 साल पुरानी एक सुपरहिट हिंदी कॉमेडी फिल्म ने जोरदार वापसी की है, जो रिलीज के इतने साल बाद भी दर्शकों को हंसी, रोमांस और एंटरटेनमेंट का फुल डोज दे रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं उस फिल्म के बारे में…
दरअसल, यह फिल्म एक ऐसे सीधे-सादे लड़के की कहानी है, जो अपने दोस्तों के साथ गोवा घूमने निकलता है। लेकिन किस्मत उसे ऐसी जगह पहुंचा देती है, जहां से वापसी आसान नहीं होती। सफर के दौरान उसकी मुलाकात एक साउथ इंडियन लड़की से होती है और यहीं से कहानी मजेदार मोड़ ले लेती है। फिल्म में हास्य से भरपूर सीन, रोमांटिक पल और जबरदस्त एक्शन दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं।
अगर अब तक आपने समझ नहीं पाया, तो बता दें कि यहां बात हो रही है निर्देशक रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। दोनों की केमिस्ट्री, डायलॉग्स और कॉमिक टाइमिंग फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बनी थी। यह फिल्म दर्शक आज भी खूब पसंद करते हैं।
खास बात ये है कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ न सिर्फ मनोरंजन के मामले में बल्कि कमाई के लिहाज से भी ऐतिहासिक रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। यह शाहरुख खान के करियर की पहली फिल्म थी, जिसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की थी।
ये भी पढ़ें- Arijit Singh के रिटायरमेंट पर नीना गुप्ता हुईं इम्प्रेस, श्रेया घोषाल बोलीं- ये अंत नहीं, नई शुरुआत है…
आपको बता दें कि अब जब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, तो दर्शक इसे दोबारा देखना पसंद कर रहे हैं। हल्की-फुल्की कहानी, दमदार कॉमेडी और फेमस गाने इसे फैमिली के साथ देखने के लिए परफेक्ट बनाते हैं। अगर आप भी पुराने बॉलीवुड हिट्स के शौकीन हैं, तो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ इस वक्त आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।