Brother Sebastian Laurent Michel arrives in India to attend Katrina Kaif’s royal wedding, confirms by posting picture: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ ([blurb content=””]) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) लगातार अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना और विक्की की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस रिसॉर्ट में होगी। शादी में शामिल होने के लिए सभी मेहमानों को एक कोड दिया गया है। किसी भी गेस्ट को शादी में फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी है। नहीं शादी की तस्वीरें और वीडियो शूट की अनुमति दी गई है।
सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर ने कथित तौर पर शादी के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को समझने के लिए एक प्रशासनिक बैठक की थी। ऐसे में कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल (Sebastien Laurent Michel) ने भी एक तस्वीर साझा करते हुए भारत में होने का ऐलान किया है। सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘India feeds the soul; debauchery in a different environment…’
माना जाता है कि शादी से पहले यानी 7 दिसंबर को कैटरीना और विक्की की संगीत की रस्म होगी। इसके बाद 8 तारीख को मेहंदी और 9 तारीख को शादी होगी। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि मीडिया में भले ही कैटरीना और विक्की की शादी को लेकर कई खबरें सामने आ रही हो लेकिन इस सेलेब्स कपल ने अभी तक मीडिया से अपनी शादी को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं की हैं।