सलमान खान की सिकंदर के आगे गूंजी छावा की दहाड़
Sikandar vs Chhaava: सलमान खान की फिल्म सिकंदर के सामने भी छावा की दहाड़ बरकरार है, यह कहा जा रहा है। 45 दिन के बाद भी फिल्म अच्छी कमाई बरकरार है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सलमान खान की सिकंदर फिल्म रिलीज होने के बाद वह छावा के कारोबार को कम नहीं कर पाई है। दोनों की कमाई का मुकाबला वैसे भी नहीं है, क्योंकि एक फिल्म 45 दिन पहले रिलीज हो चुकी है और एक आज रिलीज हुई है जाहिर सी बात है कि आज रिलीज होने वाली फिल्म का कारोबार 45 दिन पहले हुई फिल्म के कारोबार से कई गुना अधिक होगा।
विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर यह माना जा रहा था कि सलमान खान की सिकंदर जब रिलीज होगी तो इसकी कमाई में तगड़ा झटका लगेगा, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। फिल्म ने 45वें दिन भी 1 से अधिक की कमाई खबर लिखे जाने तक कर ली थी। यह आंकड़ा कुछ समय बाद और बढ़ सकता है। इसकी कमाई का औसत आंकड़ा इन दोनों एक करोड़ के आसपास का बना हुआ है, ऐसे में सिकंदर फिल्म से इसे कुछ नुकसान होता हुआ दिखाई नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- Raaj Kumar: राजकुमार के हाथों हुई थी हत्या, राजा मुराद के खुलासे से दंग रह गए फैंस
सलमान खान की फिल्म सिकंदर के पहले दिन के कारोबार का फाइनल आंकड़ा भी जल्द ही जारी होगा। सिकंदर फिल्म सिनेमाघर में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। लेकिन आलोचकों का कहना है कि फिल्म बड़ी हिट साबित नहीं होगी, क्योंकि कहानी कमजोर होने की वजह से फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस नहीं मिल रहा है, हालांकि सलमान खान की फिल्म सिकंदर का हाल बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। खबर लिखे जाने तक सिकंदर फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 22 करोड़ दर्ज किया गया था। मतलब सलमान खान की फिल्म सिकंदर भी उम्मीद के मुताबिक ही प्रदर्शन कर रही है।