हाउसफुल 5 और ठग लाइफ की कमाई
मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की जोड़ी धमाल मचा रही है। उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। दूसरी तरफ, कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। साथ ही कुछ और फिल्मों का भी प्रदर्शन चर्चा में है। आएगी जानते हैं बुधवार को किस फिल्म ने कितने की कमाई की है।
‘हाउसफुल 5’ एक कॉमेडी एंटरटेनर है जिसने रिलीज के बाद से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है। छठे दिन फिल्म ने 8 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसकी अब तक की कुल कमाई 119.75 करोड़ रुपये हो चुकी है। पहले दिन फिल्म ने 24 करोड़, दूसरे दिन 31 करोड़, और रविवार को 32.5 करोड़ का मजबूत प्रदर्शन किया था। लगातार घटती-बढ़ती कमाई के बावजूद फिल्म ने 6 दिनों में 100 करोड़ क्लब पार कर लिया है।
तमिल सिनेमा के दिग्गज कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की शुरुआत भले ही मजबूत रही हो, लेकिन अब इसके कलेक्शन में भारी गिरावट आई है। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन कहानी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी। ओपनिंग डे पर 15.5 करोड़ की कमाई करने के बाद, सातवें दिन यह घटकर मात्र 1.22 करोड़ पर आ गई। फिल्म की कुल कमाई अब 42.22 करोड़ रुपये पर आकर ठहर गई है।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने हल्की-फुल्की कॉमेडी और इमोशन से दर्शकों का दिल जीता। फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.1 करोड़, और अब तक कुल 70.34 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हालांकि तीसरे हफ्ते में कमाई में गिरावट देखी जा रही है, बुधवार को फिल्म ने सिर्फ 30 लाख का कारोबार किया।
ये भी पढ़ें- बोनी कपूर ने पीएम मोदी को बताया ‘वर्ल्ड लीडर’
हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ 17 मई को रिलीज हुई थी। ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ का क्रेज भी तक भारत में बना हुआ है। फिल्म हिंदी, अंग्रेजी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है। फिल्म ने अब तक 99.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 26वें दिन अंग्रेज़ी संस्करण ने 40 लाख और हिंदी वर्ज़न ने 10 लाख रुपये कमाए।