Border 2 Collection Day 3 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Border 2 Collection Day 3: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी गूँज से पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है। रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद बड़े-बड़े ट्रेड एक्सपर्ट्स कर रहे थे। फिल्म ने न केवल 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है, बल्कि रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ के संडे कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी मिट्टी में मिला दिया है। थिएटरों में उमड़ी भीड़ और देशभक्ति का जज्बा यह साफ कर रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशन बन चुकी है।
रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म की ऑक्यूपेंसी में जो उछाल देखा गया, वह रविवार को अपने चरम पर पहुँच गया।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिक (Sacnilk) के आंकड़ों के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2‘ ने रविवार शाम 7 बजे तक ही 36.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 102.94 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। शुक्रवार को 30 करोड़ और शनिवार को 36.5 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने महज तीन दिनों में शतक जड़कर साल 2026 की पहली 100 करोड़ी फिल्म होने का गौरव हासिल किया है। रात के शो के आंकड़े आने के बाद रविवार की कुल कमाई 45 करोड़ के पार जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- धुरंधर फेम एक्टर पर नौकरानी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, 10 साल तक किया शोषण!
‘बॉर्डर 2’ ने संडे के रुझानों में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर‘ के पहले रविवार के कलेक्शन (44.80 करोड़) को पीछे छोड़ने का संकेत दे दिया है। रविवार को मॉर्निंग शोज में 31.46% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जो दोपहर तक बढ़कर 68.93% के अविश्वसनीय आंकड़े तक पहुँच गई। ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श के मुताबिक, फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव ‘वर्ड ऑफ माउथ’ ने इसे बॉक्स ऑफिस पर अजेय बना दिया है। सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक, हर जगह ‘हाउसफुल’ के बोर्ड नजर आ रहे हैं।
असली धमाका अभी बाकी है, क्योंकि कल यानी सोमवार को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की नेशनल हॉलिडे है। जानकारों का मानना है कि ‘बॉर्डर 2’ अपने चार दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में 180 करोड़ के जादुई आंकड़े को छू सकती है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की जुगलबंदी ने युवाओं और परिवारों दोनों को सिनेमाघरों तक खींचा है। देशभक्ति के इस माहौल में फिल्म को छुट्टी का भरपूर फायदा मिलना तय है।