उर्दू प्रार्थना पर रैप करना पड़ा महंगा: एक्ट्रेस अनीत पड्डा पर भड़के लोग, लगा 'मजाक उड़ाने' का आरोप
Aneet Padda In Controversy: फिल्म ‘सैयारा’ से चर्चा में आईं एक्ट्रेस अनीत पड्डा एक पुराने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गई हैं। यह वीडियो मशहूर उर्दू कविता ‘लब पे आती है दुआ’ पर रैप करते हुए फिल्माया गया था, जिसके सामने आने के बाद समाज के एक वर्ग ने एक्ट्रेस पर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।
यह क्लिप सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही है, जिसने दर्शकों के एक बड़े समूह को निराश कर दिया है। अनीत पड्डा पर मुख्य आरोप यह है कि उन्होंने एक पवित्र प्रार्थना को हल्के-फुल्के तरीके से प्रस्तुत करके उसकी गरिमा को भंग किया है।
वायरल वीडियो में अनीत पड्डा को ‘लब पे आती है दुआ’ (जिसे अल्लामा मुहम्मद इकबाल ने ‘बच्चे की दुआ’ के रूप में लिखा था और जो अक्सर स्कूलों में प्रार्थना के रूप में इस्तेमाल होती है) को एक गाने और रैप की तरह गाते हुए देखा जा सकता है। कई नेटिजन्स ने इस प्रस्तुति को अपमानजनक बताते हुए अनीत के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की है। ट्रोल करने वाले कई यूज़र्स ने सीधे तौर पर एक्ट्रेस पर ‘मजाक’ उड़ाने और ‘बदतमीज’ होने का आरोप लगाया है। एक यूज़र ने पूछा, “दुनिया में गाने कम पड़ रहे हैं तो क्या जो ये गा रहे हो?” वहीं, एक अन्य कमेंट में लिखा गया, “लगता है इसको इसका मतलब नहीं पता… इसलिए और ऐसा कर रही है।”
ये भी पढ़ें- कुली और सैयारा को धूल चटाकर कांतारा चैप्टर 1 बनी साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर
मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने इस पर गहरी आपत्ति जताई है। उनका मानना है कि यह क्लिप एक खास समुदाय की आस्था और धार्मिक प्रतीकों का खुले तौर पर उपहास कर रही है। इन आरोपों ने सोशल मीडिया पर एक तीखी बहस छेड़ दी है, जहाँ बड़ी संख्या में यूज़र्स एक्ट्रेस की आलोचना कर रहे हैं।
इन आलोचनाओं के बावजूद, अनीत पड्डा के प्रशंसकों का एक समूह उनके बचाव में सामने आया है। फैंस ने तर्क दिया कि एक्ट्रेस का इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था, बल्कि वह केवल रचनात्मक स्वतंत्रता ले रही थीं। एक समर्थक ने टिप्पणी की, “वह मुस्लिमों का मजाक नहीं उड़ा रही हैं। अनीत और उनकी दोस्त जिस चीज का मजाक उड़ा रही हैं, उसे मुहम्मद इकबाल की ‘बच्चे की दुआ’ कहते हैं। यह एक तरह की प्रार्थना है। इसे ज्यादातर स्कूलों में पढ़ा जाता है।” एक अन्य फैन ने सवाल किया, “मजाक कहां उड़ाया? क्या वह मजे नहीं कर सकती?” फैंस ने लोगों से गुमराह न होने और एक्ट्रेस के प्रति नफरत न फैलाने की अपील की है।