बॉलीवुड सितारों ने खास अंदाज में मनाया नया साल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bollywood Celebs New Year Photos: पूरी दुनिया की तरह बॉलीवुड भी नए साल के जश्न में डूबा नजर आ रहा है। साल 2026 के आगमन पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने कहीं फैमिली के साथ तो कहीं विदेश में वेकेशन पर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने जश्न की झलकियां शेयर करते हुए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
दरअसल, दिग्गज अभिनेत्री काजोल ने नए साल का स्वागत अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ किया। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में वह बेज कलर के जंपसूट में बेहद एलिगेंट नजर आईं। पार्टी की फोटोज में अजय देवगन, इशिता दत्ता, वत्सल सेठ और अजय के भांजे अमन व दानिश भी दिखाई दिए। काजोल ने कैप्शन में लिखा कि जिंदगी अनमोल है और इसे पूरी अहमियत के साथ जीना चाहिए।
इसके अलावा मौनी रॉय इस बार गोवा में अपने परिवार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं। उनकी तस्वीरों में दिशा पाटनी और एलेक्जेंडर इलिक भी नजर आए। बीच साइड पार्टी और स्माइल्स से भरी फोटोज के साथ मौनी ने 2026 से दयालु और जादुई होने की कामना की।
साथ ही सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ मालदीव में नए साल का जश्न मना रही हैं। समंदर किनारे ली गई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं। मरून ड्रेस में सोनाक्षी बेहद स्टनिंग लगीं, वहीं एक वीडियो में जहीर का डांस फैंस को खासा एंटरटेन कर रहा है।
ये भी पढ़ें- एक-दो नहीं, जनवरी में रिलीज होंगी 13 फिल्में, ‘बॉर्डर 2’ से ‘द राजा साब’ तक यहां देखें पूरी लिस्ट
अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली और परिवार के साथ न्यू ईयर पार्टी की। विराट ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की, जो तेजी से वायरल हो गई। इसके अलावा अदिति राव हैदरी ने भी अपने पति सिद्धार्थ के साथ कई खूबसूरत सेल्फी पोस्ट कीं। उन्होंने नए साल 2026 के लिए खुशहाल, दयालु और पॉजिटिव रहने की कामना की। फिलहाल बॉलीवुड सितारों का न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहा।