इंदु सरकार से इमरजेंसी तक बॉलीवुड में आपातकाल पर बन चुकी हैं ये फिल्में
फिल्म को समाज का आईना कहा जाता है। ऐसे में भारत के राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी घटना आपातकाल को भी कई फिल्मों में दिखाया गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की थी, उस घटना को आज 50 साल पूरे हो गए हैं। आपातकाल की कहानी को कई फिल्मों में दिखाया गया है।
आपातकाल की उस घटना को याद करके आज भी लोगों के भीतर गुस्सा देखने को मिलता है। कंगना रनौत की इमरजेंसी से लेकर अजय देवगन की बादशाहो तक, शबाना आजमी की किस्सा कुर्सी का से लेकर कीर्ति कुल्हारी की इंदु सरकार तक ऐसी करीब आधा दर्जन फिल्में हैं जिनमें आपातकाल की घटना का जिक्र किया गया। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी तो पूरी तरह से आपातकाल को ही समर्पित है। आइए जानते हैं इनमें से सबसे बढ़िया फिल्म कौन सी है? आईएमडीबी पर किस फिल्म को कितनी रेटिंग मिली है।
ये भी पढ़ें- ताड़पत्री और बरसाती से हो रही है जलसा की रक्षा, अमिताभ के घर दिखा देसी जुगाड़
इमरजेंसी के 3 साल बाद ही 1978 को शबाना आजमी और राज बब्बर की एक फिल्म आई थी नाम था किस्सा कुर्सी का आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 8.0 है, जिसे आपातकाल पर बनी बेहतरीन फिल्म कहा जा सकता है।
1978 में ही नसबंदी नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी फिल्म में शशि कपूर नजर आए थे। आईएमडीबी पर फिल्म को 6.8 की रेटिंग हासिल है। इसमें भी इमरजेंसी का जिक्र था।
केके मेनन और शाइनी आहूजा की हजारों ख्वाहिशें ऐसी नाम की एक फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.9 की रेटिंग हासिल है। यह भी इमरजेंसी पर आधारित फिल्म है और यह भी बेहतरीन फिल्मों में से एक है।
साल 2017 में अजय देवगन की बादशाहो नाम की फिल्म आई थी। इस फिल्म में भी इमरजेंसी का जिक्र था। फिल्म को आईएमडीबी पर 4.9 की रेटिंग हासिल है और यह इमरजेंसी की कहानी को लेकर बनाई गई सबसे कमजोर फिल्मों में से एक है।
साल 2017 में ही इंदु सरकार नाम की एक फिल्म आई थी, जिसमें कीर्ति कुल्हाड़ी अहम भूमिका में नजर आई थी। मधुर भंडारकर ने यह फिल्म बनाई थी। फिल्म को आईएमडीबी पर 6.0 की रेटिंग हासिल है। इस फिल्म में भी इमरजेंसी की कहानी दिखाई गई थी। यह फिल्म इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है।
साल 2025 कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई यह फिल्म आपातकाल की कहानी पर आधारित है, लेकिन इमरजेंसी की कहानी पर आधारित इस फिल्म की काफी आलोचना की गई। इस फिल्म को लेकर यह कहा गया कि इसमें ऐतिहासिक घटना को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की गई है। आईएमडीबी पर इसे 5.2 की रेटिंग हासिल है।