अर्जुन कपूर, सुनील शेट्टी, सोनू सूद (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bollywood Celebs Raksha Bandhan 2025: आज यानी 9 अगस्त देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। हालांकि, रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते, प्यार, विश्वास और मस्ती का प्रतीक है। ऐसे में अब फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी बहनों के साथ बिताए खास पलों को शेयर कर इस त्योहार को और भी यादगार बना दिया।
दरअसल, बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी छह बहनों के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके अलावा उन्होंने जान्हवी कपूर के साथ एक मस्ती करते हुए भी एक खास तस्वीर शेयर की हैं। वहीं एक्टर ने तस्वीरों के साथ मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखते हुए कहा कि “छह बहनों का मतलब है छह गुना ड्रामा, मस्ती, लड़ाई-झगड़े और हंसी-मजाक… लेकिन साथ ही बेहिसाब प्यार भी। रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!”
इसके अलावा अनुपम खेर ने फैंस को रक्षाबंधन की बधाई दी और उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें लिखा कि “आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!”वहीं सुनील शेट्टी ने अपनी बहनों संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पारंपरिक दक्षिण भारतीय धोती-कुर्ता में नजर आ रहे हैं और उनकी बहनें साड़ी में सजी हुई हैं। उन्होंने लिखा, “इन दोनों के साथ होने से मुझे कभी भी ताकत, प्यार या सहारे के लिए कहीं और देखने की जरूरत नहीं पड़ी। आज और हर दिन दिल से शुक्रगुजार हूं।”
ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार के बर्थडे पर लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज
रक्षाबंधन के खास मौके पर सोनू सूद भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी अपनी बहनों मोनिका और मालविका के साथ तस्वीरें पोस्ट खास कैप्शन दिया। जिसमें लिखा कि “टांग खींचने से लेकर एक-दूसरे की मदद करने तक, चॉकलेट शेयर करने से लेकर राज बताने तक हमारा बचपन अनगिनत यादों से भरा है। मैं खुशनसीब हूं कि तुम दोनों मेरी बहनें हो। जिंदगी हमें जहां भी ले जाए, ये रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा, तुम्हारी वजह से आज भी चेहरे पर मुस्कान दे जाता है और तुम दोनों से जितना प्यार है, उसे कभी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)