यामी गौतम (सो. सोशल मीडिया )
मुंबई: यामी गौतम इस समय बैक टू बैक हिट फिल्मों की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। थिएटर से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक, उन्होंने हर जगह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। वह अपनी समझदारी भरी फिल्म चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं, जहां उनकी स्क्रिप्ट सेलेक्शन और दमदार परफॉर्मेंस हमेशा लोगों को पसंद आई है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है और क्रिटिक्स से भी तारीफें बटोरी हैं।
यामी गौतम की हर फिल्म में कुछ नया और अलग देखने को मिलता है, जो उन्हें बाकी एक्ट्रेसेस से खास बनाता है। फैंस अब बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, ये देखने के लिए कि इस बार यामी क्या नया लेकर आ रही हैं। इसी बीच, एक सोर्स से पता चला है कि यामी गौतम के पास कई फिल्मों की लाइनअप है। उन्होंने आने वाले समय के लिए कई जबरदस्त प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं, जो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होंगे।
करीबी सूत्र का कहना है कि यामी गौतम इस वक्त शानदार सफलता के दौर से गुजर रही हैं, जिससे उनकी प्रोजेक्ट्स को लेकर बैंकएबिलिटी भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। फिल्ममेकर्स उन पर भरोसा कर रहे हैं, खासकर उनकी इस अनोखी क्षमता पर कि वह किसी भी प्रोजेक्ट को लीड कर सकती हैं और उसे सफल बना सकती हैं, चाहे वह किसी भी प्लेटफॉर्म पर हो।
यामी हमेशा मजबूत स्क्रिप्ट्स को लेकर बेहद सतर्क रही हैं, और उनके पास आगे कई शानदार प्रोजेक्ट्स की लाइनअप है। फिलहाल, 4 से ज्यादा फिल्मों को लेकर बातचीत चल रही है, जो अलग-अलग जोनर की होंगी। जल्द ही वह इनकी शूटिंग शुरू करेंगी। ‘चोर निकल के भागा’, ‘OMG 2’, ‘आर्टिकल 370’ और अब ‘धूम धाम’ की बैक-टू-बैक सक्सेस के बीच वह इन नए प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड हैं। हर बार अपनी वर्सेटिलिटी से लोगों को चौंकाने वाली यामी इस बार भी अलग-अलग तरह के किरदारों में नजर आएंगी, जो उनके फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पिछले 5 सालों में यामी गौतम ने अपने काम से एक अलग पहचान बनाई है। उनकी फिल्में उनकी बढ़ती कद और दमदार मौजूदगी का सबूत हैं, जहां उन्होंने हर प्रोजेक्ट को सफलता तक पहुंचाया है। उनके निभाए किरदार ऐसे होते हैं, जिन्हें कोई भी पुरुष या महिला निभा सकता है, लेकिन उनकी खासियत यह है कि वह अपनी परफॉर्मेंस से इन रोल्स में जान डाल देती हैं, जिससे वह किरदार उन्हीं के लिए बना लगता है।