लिस इंस्पेक्टर से फिल्मी सितारा बने ‘जानी’ राजकुमार
Raaj Kumar Birth Anniversary Special Story: हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ एक्टर ऐसे हैं, जिनकी शख्सियत पर्दे के किरदारों से भी बड़ी होती है। राजकुमार उन्हीं में से एक थे। अपने दमदार डायलॉग्स, शालीन अंदाज और बेबाक बोलचाल के लिए मशहूर राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था। उनका जन्म 8 अक्टूबर 1926 को बलूचिस्तान यानी अब पाकिस्तान में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था।
राजकुमार ने करियर की शुरुआत फिल्मों से नहीं, बल्कि पुलिस विभाग से की थी। वे मुंबई में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक दिन पुलिस स्टेशन में फिल्म निर्माता बलदेव दुबे किसी काम से आए और राजकुमार की आवाज और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दे दिया। राजकुमार ने बिना झिझक पुलिस की नौकरी छोड़ दी और यहीं से शुरू हुआ उनका फिल्मी सफर।
राजकुमार ने जल्द ही अपने गहरे स्वर और अलग अंदाज से दर्शकों को दीवाना बना दिया। उनकी पहली फिल्मों में नीलकमल, वक्त और हमराज जैसी क्लासिक्स शामिल हैं। उनकी एक लाइन जानी, ये लोग तुम्हें ढूंढ रहे हैं! आज भी आइकॉनिक है। उनकी निजी जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं थी। एक फ्लाइट के दौरान राजकुमार की मुलाकात एयर होस्टेस जेनिफर से हुई, जिनसे उन्हें प्यार हो गया। कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद जेनिफर ने गायत्री नाम अपनाया। उनके तीन बच्चे हुए, पुरू राजकुमार, पाणिनी राजकुमार, और वास्तविकता राजकुमार।
राजकुमार अपने तीखे हास्य और बेबाकी के लिए भी जाने जाते थे। एक बार उन्होंने गोविंदा की शर्ट की तारीफ की और उसे मांग लिया। गोविंदा खुश हो गए कि जानी उनकी शर्ट पहनेंगे, लेकिन बाद में देखा कि राजकुमार ने उस शर्ट का रुमाल बनवा लिया था। एक पार्टी में जब राजकुमार की मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई, तो उन्होंने उनके विदेशी सूट की तारीफ की।
ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना के फैन निकले बॉबी देओल, बॉलीवुड की ये तीन हसीनाएं हैं एक्टर के सबसे करीब
जब अमिताभ बच्चन ने बताया कि ये सूट कहां से खरीदा, तो राजकुमार बोले कि मुझे भी वहां से कुछ पर्दे सिलवाने हैं। इतना ही नहीं, एक बार उन्होंने बप्पी लहरी को सोने से लदे देखकर कहा कि वाह बप्पी दा! बस मंगलसूत्र की कमी रह गई है। 3 जुलाई 1996 को गले के कैंसर से राजकुमार का निधन हो गया, लेकिन उनकी आवाज़, उनका अंदाज़ और उनके “जानी” जैसे डायलॉग्स आज भी अमर हैं।