बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Malti Chahar Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने फैंस के लिए रोजाना नए ट्विस्ट और मनोरंजन लेकर आता है, लेकिन वीकेंड का वार हमेशा शो का सबसे रोमांचक और हाईलाइटेड एपिसोड साबित होता है। इस शनिवार, सलमान खान घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं और कई कंटेस्टेंट्स के लिए यह वीकेंड काफी धमाकेदार रहने वाला है।
दरअसल, इस वीकेंड का वार खासतौर पर मालती चाहर के लिए अहम रहेगा, क्योंकि घरवालों ने उन्हें ‘रेड फ्लैग’ घोषित किया है। सलमान खान मालती से पूछते हैं कि उनके बीच-सीजन एंट्री के कारण घरवालों में इनसिक्योरिटी तो नहीं हुई। घरवालों से सवाल करने पर ज्यादातर सदस्य मालती को रेड फ्लैग देते हैं, जबकि फरहाना भट्ट उन्हें ग्रीन फ्लैग देती हैं। सलमान मजेदार अंदाज में कहते हैं कि उनके आने से घरवालों को “मिर्ची” लगी है।
दूसरे प्रोमो में तान्या मित्तल को सलमान खान क्लास लगाते नजर आए। तान्या को लेकर सलमान कहते हैं कि वह लगातार सिम्पथी कार्ड खेल रही हैं और हर छोटी बात पर रोती हैं। सलमान तान्या से पूछते हैं कि जो मुद्दे आम घरवालों के लिए छोटी चीजें हैं, वही उनके लिए बड़े क्यों बन जाते हैं। सलमान ने यह भी कहा कि उनकी धमकी देने वाली हरकतें अब काम नहीं आने वाली हैं।
इस हफ्ते नॉमिनेशन की बात करें तो नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, जीशान कादरी, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और बसीर अली इस हफ्ते एविक्शन की दहलीज पर हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि इस बार घर से बाहर नीलम और जीशान हो सकते हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- Filmfare Awards की धूम बस कुछ ही देर में होगी शुरू, जैकी श्रॉफ-सान्या समेत वेन्यू पर पहुंचे सेलेब्स
इसके अलावा, शो में फरहाना भट्ट की कैप्टेंसी भी खतरे में है और जल्द ही बिग बॉस घर में नए कैप्टन को चुनने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जो घरवालों के बीच और ज्यादा तनाव और रणनीति की स्थिति पैदा करेगी। इस वीकेंड का वार बिग बॉस 19 के फैंस के लिए एंटरटेनमेंट, ड्रामा और सस्पेंस का पैकेज लेकर आने वाला है। कंटेस्टेंट्स की क्लास, नॉमिनेशन की हलचल और कैप्टेंसी की लड़ाई दर्शकों के लिए शो को और भी दिलचस्प बनाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)