सलमान खान की 200 करोड़ फीस पर टूटी चुप्पी
Salman Khan Fees: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हर एपिसोड दर्शकों के लिए किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं होता। शो की लोकप्रियता जितनी कंटेस्टेंट्स की वजह से है, उतनी ही उसके होस्ट सलमान खान के कारण भी है। हर सीजन की तरह इस बार भी सलमान की फीस और उनके बायस्ड व्यवहार को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अब इन सब पर शो के मेकर्स ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है।
बिग बॉस के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने बताया कि सलमान खान कंटेस्टेंट्स पर जो राय रखते हैं, वह सिर्फ उनकी समझ पर आधारित होती है। उन्होंने कहा कि सलमान खान को घर में क्या चल रहा है, किसके साथ क्या हो रहा है, इसका पूरा अंदाजा होता है। उनका एक अलग दृष्टिकोण होता है और हमारे पास शो के क्रिएटर्स के रूप में ऑडियंस का डेटा और व्यू पॉइंट होता है। जब वीकेंड का वार एपिसोड तैयार होता है, तो इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही फीडबैक तैयार किया जाता है।
ऋषि नेगी ने आगे कहा कि सलमान जो कहते हैं, वो पूरी ईमानदारी और अपने अनुभव से कहते हैं। ईयरपीस या किसी टीम के निर्देश पर वह कुछ नहीं बोलते हुए कहा कि सलमान से वो बात कोई नहीं मनवा सकता जिस पर उन्हें भरोसा न हो। शो शुरू होने के साथ ही खबरें आई थीं कि सलमान खान ने बिग बॉस 19 के लिए 150 से 200 करोड़ रुपये तक की भारी-भरकम फीस ली है। इस पर भी प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने सफाई दी।
प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने कहा कि ये कॉन्ट्रैक्ट सलमान खान और JioCinema/Hotstar के बीच है, इसलिए मुझे उसकी डिटेल्स नहीं पता। लेकिन जो भी अफवाहें हैं, मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि सलमान हर पैसे के लायक हैं। जब तक वो हमारे वीकेंड पर मौजूद हैं, हम खुश हैं। मेकर्स के मुताबिक, वीकेंड का वार सिर्फ सलमान की फटकार का मंच नहीं होता बल्कि एक फीडबैक एपिसोड होता है जिसमें पब्लिक रिएक्शन, कंटेस्टेंट्स के व्यवहार और शो के क्रिएटिव पॉइंट्स को जोड़ा जाता है। इसके जरिए ऑडियंस और घरवालों दोनों के लिए एक संतुलित नजरिया पेश किया जाता है।