अशनूर कौर और फरहाना भट्ट की तीखी बहस
Bigg Boss 19 Update: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामे से दर्शकों को बांधे रखता है। शो के ताजा प्रोमो में घर के अंदर अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। दोनों के बीच हुई तीखी बहस ने घर का माहौल गर्म कर दिया है। मेकर्स द्वारा जारी प्रोमो के अनुसार, बिग बॉस सभी सदस्यों को असेंबली हॉल में बुलाते हैं और घर की कप्तान फरहाना भट्ट को टास्क देते हैं कि वह हर कंटेस्टेंट की काबिलियत को रैंक करें।
फरहाना जब कंटेस्टेंट्स पर अपनी राय रखती हैं, तो कई लोगों से भिड़ंत हो जाती है। सबसे पहले उन्होंने गौरव खन्ना को टारगेट किया और कहा कि उन्हें अपनी सोच को शब्दों में साफ-साफ रखना चाहिए। इसके बाद उन्होंने मृदुल तिवारी के बारे में कहा कि उनका मकसद बिना कुछ किए आगे बढ़ जाना है। लेकिन असली बवाल तब मचा जब उन्होंने अशनूर कौर को सबसे ज्यादा पाखंडी बता दिया।
फरहाना की इस टिप्पणी पर अशनूर भड़क उठीं और कहा कि पाखंडी आप हैं, मैं नहीं। बात यहीं नहीं रुकी, फरहाना ने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि मेरी परवरिश आपकी तरह नहीं है। इस पर अशनूर ने कड़ा रिएक्शन देते हुए चेतावनी दी कि परवरिश पर तो जाओ ही मत। इसके बाद दोनों के बीच बहस और बढ़ गई। फरहाना ने अशनूर को नकली कह डाला, जिस पर अशनूर ने कहा कि वह जानती हैं कि वह नकली नहीं हैं और अपने फैसलों पर डटी रहती हैं। प्रोमो देखकर साफ है कि इस बहस का असर घर के माहौल पर गहरा पड़ेगा और दर्शकों को आने वाले एपिसोड में इसका नतीजा देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने लाल साड़ी में बिखेरा जलवा, मीका सिंह के भजनों पर झूमीं एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर भी इस झगड़े को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कई यूजर्स का मानना है कि फरहाना जानबूझकर अशनूर से झगड़ा कर रही हैं ताकि उन्हें कमजोर दिखाया जा सके और शो से बाहर करने की कोशिश की जा सके। वहीं दूसरी तरफ, शो में हाल ही में एविक्शन हुआ है। आवेज दरबार को सबसे कम वोट मिलने के बाद घर से बाहर कर दिया गया। फिलहाल घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी मौजूद हैं। शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।