Bigg Boss 19: 'अडल्ट टॉयज' बेचती हैं तान्या मित्तल? मालती चाहर के दावे के बाद 'एडल्ट गिफ्ट्स' की क्लिप हुई वायरल!
Bigg Boss 19: कॉन्ट्रोवर्सी से भरे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर की एंट्री के बाद से घर की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल मुश्किलों में घिर गई हैं। मालती ने तान्या पर एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला आरोप लगाया है, जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मालती ने दावा किया है कि तान्या मित्तल बाहर ‘अडल्ट टॉयज’ का बिजनेस करती थीं।
लेटेस्ट एपिसोड में, मालती चाहर ने घर के बाकी सदस्यों के सामने तान्या पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तान्या घर के अंदर ‘सती सावित्री’ बनने की कोशिश करती हैं और हमेशा संस्कारी दिखती हैं, जबकि उनकी असलियत अलग है। जब अभिषेक बजाज ने कहा कि तान्या साड़ी पहनती हैं और संस्कारी लगती हैं, तो मालती ने पलटवार करते हुए कहा, “तुम्हें बस एक साइड पता है, दूसरी साइड नहीं।”
This is what Tanya Used to sell, but she cleaned all the posts from social media and her website before entering the house. Thanks to a fellow person from this page I got this link.
byu/manilagehlot inbiggboss
मालती ने साफ़-साफ़ आरोप लगाया कि तान्या की एक कंपनी थी जो ‘अडल्ट टॉयज’ (Adult Toys) बेचती थी। उन्होंने यह भी तंज कसा कि उनके कई पुराने बिजनेस बंद हो चुके हैं। उन्होंने तान्या के ड्रेसिंग सेंस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनके मिनी स्कर्ट में भी वीडियो हैं और उन्होंने हाल ही में एक रील में बिना ब्लाउज के पेटीकोट पहना था।
ये भी पढ़ें- X Review: ‘भूल जाओगे सनम तेरी कसम’, एक दीवाने की दीवानियत को देख क्या बोले यूजर्स
मालती के इस दावे के बाद, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। नेटिजंस और दर्शक तान्या मित्तल को ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ क्लिप्स भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि यह तान्या मित्तल के डिलीट किए गए पेज के ‘अडल्ट गिफ्ट्स’ से संबंधित हैं। इन क्लिप्स में किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन हाथ कुछ अडल्ट प्रोडक्ट्स का ऐड करते नज़र आ रहे हैं।
हालांकि, बाद में जब नेहल और गौरव ने तान्या से उनके बिजनेस के बारे में पूछा, तो तान्या मित्तल ने मालती के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने अपनी बात पर अड़े रहते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कोई बिजनेस नहीं किया। दूसरी ओर, नेहल और कुनिका जैसे कुछ घरवालों ने तान्या का पक्ष लेते हुए कहा कि यह उनकी निजी पसंद है और किसी को भी उन्हें जज करने का अधिकार नहीं है। बहरहाल, मालती चाहर के इस बड़े खुलासे ने ‘बिग बॉस 19’ के घर में एक नया भूचाल ला दिया है और यह तान्या मित्तल के गेम को पूरी तरह से बदल सकता है।