फरहाना भट्ट का डांस वीडियो वायरल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Farhana Bhatt Dance Video: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर खत्म हो चुका है और दर्शकों को इस सीज़न का विनर भी मिल गया है। शो के ग्रैंड फिनाले के बाद बीती रात इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ पुराने सीजन के विनर और एक्स-कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए। इस खास पार्टी में शो के होस्ट सलमान खान की मौजूदगी ने भी चार चांद लगा दिए।
सक्सेस पार्टी में सभी सेलेब्स को मस्ती करते, डांस करते और साथ में जश्न मनाते देखा गया। इसी पार्टी से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, जिसमें बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट डांस करती नजर आ रही हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में फरहाना भट्ट पॉपुलर गाने ‘मैंने होठों से लगाई तो’ पर थिरकती दिख रही हैं। यह वीडियो कई इंस्टाग्राम पेजों पर शेयर किया गया है। डांस के दौरान फरहाना सोफे पर चढ़कर मस्ती करती नजर आती हैं। वीडियो में उनके पीछे प्रिंस नरूला, विक्की जैन और शहबाज बदेशा भी दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में एक लड़की फरहाना का हाथ पकड़े हुए नजर आती है, ताकि डांस करते वक्त उनका बैलेंस न बिगड़े। फरहाना का यह बेफिक्र अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए हैं। कई फैंस फरहाना की एनर्जी और कॉन्फिडेंस की तारीफ करते दिखे। उनका कहना है कि फरहाना ने बिग बॉस के सफर को पूरी ईमानदारी से जिया और पार्टी में भी उसी अंदाज में जश्न मना रही हैं।
खास बात यह है कि जिस गाने पर फरहाना डांस कर रही हैं, वही गाना उनकी बिग बॉस जर्नी वीडियो में भी इस्तेमाल हुआ था। इसी वजह से फैंस इस गाने को फरहाना का “एंथम सॉन्ग” बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह गाना उनके लिए ही बना है।
ये भी पढ़ें- ‘जब तक बेटी नहीं, हम रुकेंगे नहीं’, दूसरे बेबी से पहले ही तीसरे की प्लानिंग में जुटे भारती-हर्ष!
हालांकि, कुछ यूजर्स ने फरहाना के डांस पर निगेटिव कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, “इस ड्रेस के साथ ये डांस थोड़ा ज्यादा हो गया।” वहीं किसी ने कहा, “लग रहा है गम में नाच रही है।” कुछ लोगों ने यह तक कमेंट कर दिया कि फरहाना ने शायद ज्यादा ड्रिंक कर ली है।