बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Exposes Ashnoor Kaur: बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ पहले एपिसोड से ही सुर्खियों में छाया हुआ है और हर हफ्ते वीकेंड का वार में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलता है। जहां सुपरस्टार कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लेते नजर आते हैं। हालांकि, इस बार सलमान टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर की दोस्ती सवाल उठाते दिखाई दिए।
दरअसल, हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है। जिसमें सलमान खान अशनूर कौर से पूछते हैं कि क्या अभिषेक बजाज कैप्टन उनकी वजह से बने हैं या उन्होंने अपने दम पर जीत हासिल की है? इस पर अशनूर जवाब देती हैं, “उन्होंने खुद जीता।” लेकिन तुरंत सलमान उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि “तुमने पहले अभिषेक को नॉमिनेशन से बचाया नहीं और फिर आवेज के सामने झूठ बोल रही हो कि अभिषेक तुम्हारी वजह से कैप्टन बने। तो आखिर ये कैसी दोस्ती है?”
हालांकि, सलमान खान की ये बात सुनकर न सिर्फ अभिषेक बल्कि पूरा घर हैरान रह जाता है। इसके बाद कंटेस्टेंट नेहल भी अशनूर कौर पर आरोप लगाती हैं कि उनकी और अभिषेक की दोस्ती सिर्फ ऑडियंस को दिखाने के लिए है। वहीं, घर में कैप्टनसी टास्क के दौरान भी यह मुद्दा गर्माया था। उस टास्क में अभिषेक ने शानदार परफॉर्मेंस देकर जीत हासिल की थी। लेकिन बाद में अशनूर आवेज से बात करते हुए कहती नजर आईं कि “अभिषेक मेरी वजह से जीता, क्योंकि मैं ऊपर चढ़ गई थी और जानबूझकर नीचे उतर गई ताकि वो कैप्टन बन सके।”
ये भी पढ़ें- Zubeen Garg: जुबिन गर्ग के आखिरी दर्शन पर फुट-फुट कर रो रही पत्नी को देख पसीजा फैंस का दिल
आपको बता दें, घर के अंदर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी इस दोस्ती को लेकर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स का कहना है कि अशनूर कौर और अभिषेक की बॉन्डिंग सिर्फ शो के लिए बनाई गई एक स्ट्रैटेजी है। इसके अलावा कुछ फैंस का मानना है कि दोनों की जोड़ी रियल लगती है। अब सलमान के सवाल के बाद ये दोस्ती और भी विवादों में आ गई है। फिलहाल अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वीकेंड का वार के बाद अशनूर और अभिषेक की दोस्ती पहले जैसी रहती है या इसमें दरार पड़ जाती है। ये तो आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा।