मिड-वीक एविक्शन में बाहर हुईं मालती चाहर
Bigg Boss 19 Mid-Week Eviction: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले से बस 5 दिन बाकी हैं। ऐसे में दर्शकों और कंटेस्टेंट्स के बीच उत्साह चरम पर है। हर कोई जानना चाहता है कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके घर जाएगी। हाल ही में शो में मिड-वीक एविक्शन हुआ, जिससे बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट का पत्ता साफ हो गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मिड-वीक एविक्शन में मालती चाहर चौधरी को घर से बाहर होना पड़ा। उन्हें सबसे कम वोट मिले, जिसकी वजह से उनका बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। मालती चाहर वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर में आई थीं, लेकिन उनके व्यक्तित्व और गेम की वजह से उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई।
घर में रहते हुए मालती कई बार चर्चा में रही। उन्होंने अपने ड्रामाई अंदाज और पंगों के कारण काफी सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा, उनके और अमाल मलिक के बीच रिश्ते की भी खबरें आईं, जिसे लेकर मीडिया में काफी चर्चा हुई। इतना ही नहीं, बिग बॉस के घर में उनके और प्रणीत मोरे के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। हालांकि मीडिया राउंड में मालती ने साफ किया कि प्रणीत उनके टाइप के नहीं हैं।
🚨 Mid-Week Eviction in FINALE WEEK As expected, Malti Chahar is EVICTED from FINALE RACE. — BBTak (@BiggBoss_Tak) December 2, 2025
इस मिड-वीक एविक्शन के बाद अब बिग बॉस के घर में केवल 5 कंटेस्टेंट ही बचे हैं। इन टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ी फिनाले तक दर्शकों का मनोरंजन और रोमांच बनाए रखेंगे। शो के आखिरी दिनों में हर कंटेस्टेंट का गेम और रणनीति और भी ज्यादा अहम हो जाएगी, क्योंकि अब जीत के लिए कोई भी गलती महंगी पड़ सकती है।
फिनाले के करीब आते ही बिग बॉस के घर का माहौल बेहद रोमांचक और तनावपूर्ण हो गया है। कंटेस्टेंट्स हर पल को जिएंगे, अपने गेम को मजबूत करेंगे और दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे। वहीं, फैंस सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग कर रहे हैं और फिनाले की तैयारियों में जुटे हुए हैं। मालती चाहर के घर से बाहर होने के बाद बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट अब स्पष्ट हो चुके हैं।