एलिमिनेशन से टूटीं अशनूर कौर
Ashnoor Kaur Emotional Reaction: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले अशनूर कौर का अचानक घर से बेघर होना दर्शकों और उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। अपनी सादगी, शांत स्वभाव और साफ छवि के साथ अशनूर शो में मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं, लेकिन तान्या मित्तल के साथ हुए विवाद ने उनके गेम की दिशा ही बदल दी।
टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान शुरू हुआ विवाद उस समय बढ़ गया जब टास्क की गरमी में अशनूर ने लकड़ी घुमाई और तान्या को चोट लग गई। हालांकि तान्या ने इस चोट को लेकर कोई शिकायत नहीं की, लेकिन ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने उन्हें घर के नियम का उल्लंघन बताया और सजा के तौर पर अशनूर को सीधे एविक्ट कर दिया।
शो से बाहर आने के बाद अशनूर ने साफ कहा कि वह इस फैसले से काफी भावुक हो गई थीं। फिनाले बस एक हफ्ते दूर था, ऐसा लगा जैसे सपना अचानक टूट गया। सबसे ज्यादा अफसोस उन्हें इस बात का रहा कि उन्हें तान्या की चोट के बारे में समय रहते नहीं बताया गया। अशनूर ने कहा कि काश पता होता कि तान्या को चोट लगी है, तो मैं तुरंत माफी मांग लेती और शायद मामला इतना न बढ़ता।
घर में अपनी इमेज और दूसरे कंटेस्टेंट्स की प्रतिक्रियाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह दूसरों की राय को अपनी पहचान नहीं मानतीं। मालती चाहर द्वारा उन्हें ‘सेल्फिश’ या ‘बच्ची’ कहने पर उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी राय रखने का हक है। मैं दूसरों की बातों को अपने जीवन पर हावी नहीं होने देती। शो के अंदर किसने उन्हें सबसे ज्यादा चौंकाया? इस सवाल पर अशनूर ने बताया कि शो में जाने से पहले उन्हें लगता था कि आवेज और नगमा से उनकी नहीं बनेगी, लेकिन दोनों ने उन्हें गलत साबित किया। दोनों ने बहुत सपोर्ट किया। वहीं अभिषेक मुझे शो में सबसे सच्चा दोस्त मिला।
हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ लोग मुश्किल समय में आसानी से साथ छोड़ देते हैं, यह चीज उन्होंने ‘बिग बॉस’ में महसूस की। शो से बाहर आने के बाद अशनूर कौर अब अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी पर ध्यान दे रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी वे नांदेड़ साहिब जाकर नया साल मनाएंगी। इसके अलावा, उनके कई नए प्रोजेक्ट्स पर बातचीत चल रही है, जिनकी जानकारी वह जल्द देंगी।