मुंबई: बिग बॉस 18 में दिग्विजय राठी और कशिश कपूर के बाद दो और वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है, ऐसा कहा जा रहा है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि एडिन रोज शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली है। लेकिन अब ताजा खबर यह आई है कि टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर बिग बॉस के घर में प्रवेश करने वाली हैं।
यामिनी मल्होत्रा दिल्ली की रहने वाली हैं। वह पेशे से डॉक्टर हैं। पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करने से पहले यामिनी डेंटिस्ट हुआ करती थी। हालांकि उनका मन एक्ट्रेस बनने का था, ऐसे में उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई। 2016 में पंजाबी फिल्मों से डेब्यू किया और बाद में गुम है किसी के प्यार में नाम के टीवी सीरियल में नजर आई और अब बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- पुलिस वैन को ही मार दी टक्कर, वाणी कपूर का जयपुर में हुआ एक्सीडेंट
यामिनी मल्होत्रा के एंट्री की खबर बिग बॉस तक नाम के एक्स चैनल पर दी गई है और बताया गया है कि इस हफ्ते यामिनी मल्होत्रा बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली हैं। यामिनी मल्होत्रा के नाम का ऐलान जब से हुआ है उनके फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यामिनी को बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं।