BB Ki Vines To Bollywood Bhuvan Bam (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
BB Ki Vines To Bollywood Bhuvan Bam: मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। यह पंक्तियां भारत के सबसे चहेते कंटेंट क्रिएटर, सिंगर और अभिनेता भुवन बाम पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। 22 जनवरी को जन्मे भुवन आज करोड़ों दिलों की धड़कन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस म्यूजिक के लिए उन्हें कभी रिजेक्शन झेलना पड़ा था, आज उसी इंडस्ट्री में वे एक गायक और संगीतकार के रूप में स्थापित हो चुके हैं?
बचपन में शरारती रहे भुवन ने कभी नहीं सोचा था कि वे यूट्यूब की दुनिया के बादशाह बनेंगे। संगीत के प्रति उनका झुकाव बचपन से ही था, लेकिन सफलता का रास्ता कांटों भरा रहा।
भुवन बाम ने 4 साल की उम्र में ही क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था। हालांकि, बीच में अरुचि के कारण उन्होंने इसे छोड़ दिया, लेकिन 10वीं कक्षा में फिर से वापसी की। करियर की शुरुआत में उन्होंने दिल्ली के रेस्तरां में गिटार बजाकर और गाने गाकर संघर्ष किया। उन्होंने कई बड़े म्यूजिक ऑडिशन दिए, लेकिन हर बार उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। इसी बीच एक वायरल रिपोर्टर का वीडियो देखकर उन्होंने मजाक-मजाक में कॉमेडी वीडियो बनाने शुरू किए, जिसने ‘बीबी की वाइंस’ को जन्म दिया और उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया।
ये भी पढ़ें- The 50 में चलेगी किसकी हुकूमत, महल के क्या होंगे नियम? प्रोमो में दिखाया घर का हर कोना
कॉमेडी में मिली अपार सफलता के बीच भुवन का संगीत कहीं दब गया था। कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता को खोने के बाद वे गहरे सदमे में थे, लेकिन उन्होंने अपनी वेब सीरीज ‘ढिंडोरा’ से धमाकेदार वापसी की। इस सीरीज में भुवन ने न केवल अभिनय किया, बल्कि ‘साजिश’, ‘दीदी’ और ‘बन गई जिंदगी’ जैसे गानों को अपनी आवाज और शब्द दिए। इसके बाद ‘रफ्ता-रफ्ता’ और ‘ख्वाबों के मेले’ जैसे एलबम्स ने यह साबित कर दिया कि रिजेक्शन झेलने वाला वह लड़का अब एक परिपक्व गायक बन चुका है।
भुवन बाम की लोकप्रियता केवल इंटरनेट तक सीमित नहीं रही। पिछले साल यानी 2025 में, भुवन ने बड़े पर्दे पर अपना कदम रखा। उन्हें करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘कुकू की कुंडली’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया। यूट्यूब से बॉलीवुड तक का यह सफर भुवन की मेहनत और कभी न हार मानने वाले जज्बे की कहानी है। आज भुवन न केवल एक कॉमेडियन हैं, बल्कि एक सफल लेखक, संगीतकार और अभिनेता के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।