दलदल का खौफनाक ट्रेलर रिलीज (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bhumi Pednekar Daldal Trailer: भारत के लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘दलदल’ का रोमांचक और सिहरन पैदा करने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इससे पहले जारी किए गए टीज़र ने दर्शकों के बीच बेचैनी और उत्सुकता बढ़ा दी थी, वहीं अब ट्रेलर ने सीरीज़ की खौफनाक दुनिया की पूरी झलक दिखा दी है। मुंबई की अंधेरी और रहस्यमयी पृष्ठभूमि में रची गई यह कहानी दर्शकों को अपराध, डर और मनोवैज्ञानिक सस्पेंस के दलदल में खींच ले जाती है।
सीरीज की कहानी डीसीपी रीटा फरेरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार भूमि सतिश पेडनेकर निभा रही हैं। रीटा एक निर्दयी और बेहद शातिर सीरियल किलर की जांच में जुटी है, जहां हर नया सुराग उसे और गहरे अंधेरे में ले जाता है। जैसे-जैसे हत्याओं का सिलसिला बढ़ता है, वैसे-वैसे यह जांच रीटा के पेशेवर और निजी जीवन दोनों पर भारी पड़ने लगती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे वह समय के दबाव, सिस्टम की उम्मीदों और अपने भीतर के डर से जूझते हुए इस केस को सुलझाने की कोशिश करती है।
‘दलदल’ मशहूर लेखक विश धामिजा की बेस्टसेलिंग किताब भिंडी बाज़ार पर आधारित है। इस सीरीज का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है, जबकि इसे विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने प्रोड्यूस किया है। एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस सीरीज़ को सुरेश त्रिवेणी ने क्रिएट किया है। दमदार कहानी और प्रभावशाली संवादों के लिए जाने जाने वाले सुरेश त्रिवेणी और हुसैन हैदरी ने इसके डायलॉग लिखे हैं।
भूमि पेडनेकर के साथ सीरीज़ में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर में भूमि का अब तक का सबसे गंभीर और सशक्त अवतार देखने को मिल रहा है, जो इस सीरीज़ को और खास बनाता है। खुद भूमि पेडनेकर ने इसे अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक अनुभव बताया है। अपराध, मनोवैज्ञानिक डर और सस्पेंस से भरपूर ‘दलदल’ का प्रीमियर 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर होगा। दर्शकों के लिए यह सीरीज एक ऐसा अनुभव होने वाली है, जो कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल नहीं है।