थिएटर में धमाल मचा रही भूल चूक माफ
मुंबई: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है। खास बात यह है कि यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद थिएटर में इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। दर्शक अब भी इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने पहुंच रहे हैं, जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
6 जून को जब ‘हाउसफुल 5‘ जैसी बड़ी बजट और फ्रेंचाइजी फिल्म रिलीज हुई, तब भी ‘भूल चूक माफ’ ने अपनी पकड़ बनाए रखी। फिल्म ने 15वें दिन तक कुल 69.03 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है, जबकि इसका निर्माण बजट सिर्फ 50 करोड़ रुपये था। यानी फिल्म ने न सिर्फ अपनी लागत वसूल ली है, बल्कि मुनाफा भी कमा लिया है।
फिल्म के थिएटर रिलीज को लेकर शुरू में विवाद हुआ था क्योंकि मेकर्स इसे सीधे ओटीटी पर लाना चाहते थे। लेकिन बाद में इसे सिनेमा में रिलीज किया गया, और ये निर्णय विवाद के बावजूद फिल्म के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी ने दर्शकों को प्रभावित किया है। फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है, जिन्होंने एक संतुलित कहानी, मनोरंजन और भावनाओं का सही मिश्रण पेश किया है।
ये भी पढ़ें- हाउसफुल 5 स्टार रितेश देशमुख का आलीशान जीवन, कारों से लेकर करोड़ों का बंगला
फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा और रघुवीर यादव जैसे अनुभवी कलाकारों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से जान डाल दी है। ‘भूल चूक माफ’ एक ऐसी फिल्म बनकर उभरी है, जो ओटीटी और थिएटर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ चल रही है। यह आज के समय में दुर्लभ उदाहरण है जब डिजिटल रिलीज के बाद भी थिएटर में दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह फिल्म 100 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री कर पाएगी या नहीं।