भूल चूक माफ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म भूल चूक माफ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। 23 मई को रिलीज हुई यह टाइमलूप कॉमेडी न सिर्फ दर्शकों को हंसा रही है, बल्कि टिकट खिड़की पर भी शानदार कलेक्शन दर्ज कर रही है। रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने अपनी कमाई में जोरदार उछाल दिखाया है, जिसने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया है।
दरअसल, संडे यानी दूसरे रविवार को भूल चूक माफ ने छुट्टी का पूरा फायदा उठाया और सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, इसने करीब 7 करोड़ रुपये का अनुमानित कलेक्शन किया। यह पिछले दिन की तुलना में लगभग 2 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी है, जो फिल्म की मजबूत वर्ड ऑफ माउथ पॉपुलैरिटी को दर्शाता है।
भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अगर फिल्म की डेली कलेक्शन रिपोर्ट पर नजर डालें, तो भूल चूक माफ ने पहले दिन 7.20 करोड़, दूसरे दिन 9.81 करोड़, तीसरे दिन 11.70 करोड़, चौथे दिन 4.60 करोड़, पांचवे दिन 5.10 करोड़, छठे दिन 3.60 करोड़, सातवें दिन 3.40 करोड़, आठवें दिन 3.31 करोड़ और नौवें दिन 5.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब 10वें दिन के 7 करोड़ जोड़ने के बाद इसका कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60.60 करोड़ के पार पहुंच गया है।
यह आंकड़ा साबित करता है कि फिल्म ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपने दर्शकों का दिल जीत लिया हैं। फिल्म की यूनिक स्टोरीलाइन, टाइमलूप कॉन्सेप्ट और राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा है। वहीं, वामिका गब्बी की भी काफी तारीफ हो रही है, जिन्होंने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी है।
ये भी पढ़ें- ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में छिड़ी जूते की जंग! निया शर्मा और अंकिता लोखंडे ने मचाया धमाल
जल्द इतने करोड़ में हो सकती है शामिल
हालांकि, 10वें दिन की कमाई अभी फाइनल नहीं है और इसमें थोड़ा बदलाव संभव है। लेकिन एक बात साफ है कि भूल चूक माफ ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है और अगर यही ट्रेंड बना रहा तो जल्द ही यह फिल्म 75 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है।
फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और दमदार एक्टिंग के दम पर कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है, भले ही वह बिना किसी बड़े प्रमोशन के क्यों न आई हो।