मुंबई: भूल भुलैया 3 इसी महीने 1 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और कार्तिक आर्यन को फिल्म के सफलता का श्रेय दिया जा रहा है। 14 नवंबर को चिल्ड्रेंस डे के मौके पर इसकी खास स्क्रीनिंग रखी गई और कार्तिक आर्यन बच्चों से मुलाकात करते हुए नजर आए। ऐसे में बच्चों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला है। यह कहा जा सकता है कि फिल्म समाज के सभी वर्गों को पसंद आ रही है। क्योंकि बच्चे भी फिल्म को देख और पसंद कर रहे हैं।
फैंस के चहेते ‘रूह बाबा’ यानी कार्तिक आर्यन ने चिल्ड्रेंस डे पर अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 की खास स्क्रीनिंग में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने युवा दर्शकों के बीच खुशी फैलाते हुए फिल्म के टाइटल ट्रैक पर अपने सिग्नेचर डांस स्टेप पर परफॉर्म भी किया।
ये भी पढ़ें- वजन कम करने की उम्र में अभिषेक बच्चन ने बढ़ाया वजन, लाइफ चेंजिंग अनुभव पर की बात
कार्तिक ने एक कैजुअल और स्टाइलिश लुक में पहुंचकर अपने अपने छोटे-छोटे फैंस से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाई, जिससे उनका दिन और भी खास बना। बच्चों से गहरा लगाव रखने वाले एक्टर ने अपने यंग ऑडिनेसेस से बातचीत की और उनसे मिलकर अपनी खुशी जाहिर की।
कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा के किरदार में नजर आ रहे हैं, इस बार त्रिप्ति डिमरी, विद्या बालन (ओरिजिनल मंजुलिका) और माधुरी दीक्षित के साथ। अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म, जो 1 नवंबर को रिलीज़ हुई, बॉलीवुड की फेमस हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ की धरोहर को आगे बढ़ाते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती जा रही है। बता दें कि फिल्म ब्लॉकबस्टर बनकर सामने आई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।