मुंबई: ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। दरअसल काफी समय से दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर खबरें सामने आ रही थी। कहा जा रहा था कि दोनों में से किसी एक फिल्म को भारी नुकसान होगा, लेकिन फिलहाल नुकसान वाली बात यहां गलत साबित होते हुए नजर आ रही है। खुद अनीस बज्मी ने भी ‘भूल भुलैया 3’ को मिली जबरदस्त ओपनिंग को अपने लिए बर्थडे गिफ्ट बताया है।
अनीस बज्मी के जन्मदिन पर रिलीज हुई भूल भुलैया 3 के बारे में बात करते हुए अनीस बज्मी ने इसे अपने लिए जन्मदिन का उपहार बताया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनीस बज्मी ने बताया कि यह उनके लिए एक बर्थडे गिफ्ट है कि ‘भूल भुलैया 3’ को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। उन्होंने यह कहा कि इससे बढ़िया और क्या गिफ्ट होगा। मुझे खुशी है कि दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं खुद सिनेमा घर गया था, वहां मैंने फिल्म देखी ,ऑडियंस को देखा और वहां लोगों का रिएक्शन देखकर मुझे बेहद खुशी हुई है।
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार को दी मात…
इस दौरान अनीस बज्मी ने ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के क्लैश को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि मुझे क्लैश जैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। दोनों ही अलग जॉनर की फिल्म है और दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और आगे भी करेगी।
भूल भुलैया 3 फिल्म की अगर बात करें तो 1 नवंबर को फिल्म रिलीज हो चुकी है। सिनेमाघरों में फिल्म बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आई है और यही कारण है कि सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ भी अच्छी खासी देखने को मिल रही है। सूने पड़े सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर रौनक लौटी हुई नजर आई। एक तरफ सिंघम अगेन का जादू चल रहा है तो दूसरी तरफ भूल भुलैया 3 लोगों को थिएटर तक आने के लिए मजबूर कर दिया है।
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। सिंघम अगेन फिल्म में अजय देवगन के साथ बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है जिसमें दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और रणबीर कपूर के साथ-साथ सलमान खान और अक्षय कुमार का भी कैमियो है।