मुंबई: ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 23 दिन पूरा हो चुका है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सिंघम अगेन अब तक आगे चल रही थी लेकिन वीकेंड पर भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन से आगे निकल गई है। 23 दिन के कलेक्शन की अगर बात करें, भूल भुलैया ने 243 करोड़ रुपए कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। जबकि फिल्म का बजट 150 करोड रुपए का है। वहीं सिंघम अगेन अभी 238 करोड रुपए की कमाई पर संघर्ष कर रही है। फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये का है।
‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई थी। स्क्रीन शेयरिंग को लेकर फिल्म रिलीज होने के पहले ही ये एक दूसरे के आमने-सामने थी। वहीं रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रेस शुरू हो गई। करीब 20 दिनों तक सिंघम अगेन ने अपना दबदबा कायम रखा और बॉक्स ऑफिस पर वह भूल भुलैया 3 से आगे बनी रही। लेकिन वीकेंड पर भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन से रेस में आगे निकल गई है। सिंघम अगेन अभी 238 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है, तो वहीं भूल भुलैया 3 ने 243 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- इस मंत्र से खुद का ख्याल रखती हैं सरा अली खान, टॉप सीक्रेट किया…
भूल भुलैया 3 की कमाई का आंकड़ा जल्दी ढाई सौ करोड़ पहुंच जाएगा। फिल्म डेढ़ सौ करोड रुपए में बन कर तैयार हुई है, यानी फिल्म का प्रॉफिट 100 करोड़ रुपए का हो चुका है। वहीं सिंघम अगेन कि अगर बात करें तो फिल्म का बजट साढे 350 करोड़ रुपए का है, लेकिन फिल्म अभी भी ढाई सौ करोड रुपए के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म रिलीज होने के 24 दिन बाद तक सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई वसूल कर पाने के लिए संघर्ष कर रही है। अब देखना यह होगा कि वह कब तक अपने बजट का आंकड़ा छू पाएगी, जो हालात दिख रहे हैं उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म रिलीज होने के 24 दिन बाद भी अपने बजट से कोसों दूर है।