Anjana Singh Death Rumors (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Celebrity Death Rumors: मनोरंजन जगत में हस्तियों की मौत की झूठी खबरें फैलाना जैसे एक चलन सा बन गया है। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रजनीकांत के बाद अब भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अंजना सिंह इस तरह की ओछी हरकत का शिकार बनी हैं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ घंटों से अंजना सिंह की मौत की खबर और उनकी एडिटेड फोटो तेजी से वायरल हो रही थी। हालांकि, अब खुद अभिनेत्री ने सामने आकर इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
‘भोजपुरी जगत की हॉट केक’ कही जाने वाली अंजना सिंह ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से उस फर्जी पोस्ट को साझा किया, जिसमें उन्हें मृत दिखाया गया था। वायरल तस्वीर में अंजना की फोटो पर गेंदे की माला चढ़ी हुई थी और नीचे लिखा था, “रोड एक्सीडेंट में भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री का निधन।” इस तस्वीर को देखकर फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई थी, लेकिन अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक भद्दा मजाक और फेक न्यूज है।
ये भी पढ़ें- क्या सार्वजनिक होंगे करिश्मा-संजय के तलाक के गोपनीय दस्तावेज? प्रिया कपूर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही उस एडिटेड फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में बड़े अक्षरों में लिखा, “फेक न्यूज, बिल्कुल भी भरोसा न करें, अंजना सिंह बिल्कुल सुरक्षित हैं।” अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे इस तरह की अफवाहों को न फैलाएं और न ही इन पर विश्वास करें। इससे पहले भी धर्मेंद्र जैसे दिग्गजों के बारे में ऐसी खबरें आ चुकी हैं, जिसका खंडन सनी देओल और हेमा मालिनी को करना पड़ा था।
अंजना सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सोच बहू की’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वे अक्सर सेट से अपनी बेटी अदिति के साथ मस्ती भरे वीडियो और शूट की झलकियां साझा करती रहती हैं। फैंस के लिए राहत की बात यह है कि अभिनेत्री न केवल स्वस्थ हैं, बल्कि अपने काम पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए उन लोगों को भी कड़ा संदेश दिया है जो केवल ‘क्लिकबेट’ और व्यूज के लिए किसी की जिंदगी से जुड़ी ऐसी अफवाहें फैलाते हैं।
अंजना सिंह की निजी जिंदगी काफी संघर्षपूर्ण रही है। वे एक सिंगल मदर हैं और अकेले ही अपनी बेटी अदिति की परवरिश कर रही हैं। अंजना की शादी भोजपुरी एक्टर यश कुमार से हुई थी, लेकिन शादी के 5 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। जहां यश ने अभिनेत्री निधि झा से दूसरी शादी कर ली, वहीं अंजना ने दोबारा शादी न कर अपने करियर और बेटी के भविष्य को अपनी प्राथमिकता बनाया। आज वे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सफल और सम्मानित अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं।