भौकाल 2 (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Bhaukaal Season 2 On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का बोलबाला है। दर्शकों की पहली पसंद या तो हॉरर कॉमेडी बन रही है या फिर क्राइम और सस्पेंस से भरी थ्रिलर सीरीज। इसी बीच हाल ही में जाट, रेड 2, मंडला मर्डर्स और क्रिमिनल जस्टिस जैसी सीरीज ने दर्शकों को बांधे रखा है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो तीन साल पहले रिलीज हुई थी और अब भी उतनी ही ताजा और दमदार लगती है। खास बात ये है कि इसे आप फ्री में देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…
दरअसल, हम यह बात कर रहे हैं भौकाल 2 वेब सीरीज की। हालांकि, ये साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज में मोहित रैना ने एसएसपी नवीन सिकेरा का रोल निभाया है। उनका पुलिस ऑफिसर वाला अंदाज, बदमाशों से भिड़ने की शैली और गोलियां चलाने वाले सीन आज भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय हैं। यह किरदार उन पर इतना जँचा कि लोगों ने उन्हें रियल ‘सुपर कॉप’ का टैग दे दिया।
इस वेब सीरीज की कहानी असल जीवन से प्रेरित है। यह आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा की लाइफ और उनके मिशन पर आधारित है। सिकेरा ने उत्तर प्रदेश से कई कुख्यात गैंग्स का खात्मा कर समाज को अपराधियों से मुक्त कराया था। इस वजह से उन्हें ‘सुपर कॉप’ कहा जाता है।
भौकाल 2 वहीं से शुरू होती है जहां पहला सीजन खत्म हुआ था। शौकीन की मौत के बाद उसकी प्रेमिका नाजनीन (बिदिता बाग) और सांसद असलम राणा डेढ़ भाइयों-पिंटू और चिंटू (सिद्धांत कपूर) के साथ मिलकर नए गैंग की नींव रखते हैं। पुलिस चाहकर भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाती और हर कदम पर खुद को बंधा हुआ पाती है। इसी संघर्ष, सस्पेंस और एक्शन को भौकाल 2 के 10 एपिसोड्स में दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- Zubeen: परफॉर्मेंस के एक दिन पहले हुई मौत, आखिरी पोस्ट में जुबिन गर्ग ने किया था बड़ा वादा
इन सबके बीच अगर स्टारकास्ट की बात करें, तो इस सीरीज का निर्देशन जतिन वागले ने किया है और इसमें मोहित रैना के साथ सिद्धांत कपूर, प्रदीप नाग, गुल्की जोशी, अजय चौधरी, बिक्रमजीत कंवरपाल और बिदिता बाग जैसे कलाकारों ने दमदार एक्टिंग की है।