
भारती सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bharti Singh Health Update: भारती सिंह के घर एक बार फिर खुशियां दस्तक देने वाली हैं। मशहूर कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी साझा की थी। भारती अपनी फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड ट्रिप पर थीं, जहां से उन्होंने इस खुशखबरी का ऐलान किया था।
हालांकि, भारती अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं और अपनी लाइफ के खास पलों की झलक दिखाती रहती हैं। अपने नए व्लॉग में उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही है। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनका प्रोटीन लेवल कम हो गया है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान चिंता का विषय हो सकता है।
उन्होंने कहा, “मेरा टाइम नजदीक आ रहा है। किसी भी वक्त डिलीवरी हो सकती है। बेबी कभी भी आ सकता है। बहुत सारा काम बाकी है, मुझे प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाना है, और मैं इन दिनों ढीले-ढाले कपड़े पहन रही हूं क्योंकि बहुत गर्मी लग रही है।”
भारती ने आगे बताया, “मेरा प्रोटीन कम है, इसलिए डॉक्टर ने मुझे अंडे खाने की सलाह दी है। प्रोटीन की कमी नहीं होनी चाहिए। मेरी शुगर भी थोड़ी बढ़ गई है। प्रेग्नेंसी में कई बार जिन लोगों को शुगर नहीं होती, उन्हें भी ये दिक्कत हो जाती है। अब मैं रोज सुबह अंडे खाती हूं और आटा-चावल पूरी तरह छोड़ दिया है।”
ये भी पढ़ें- पति गौतम किचलू संग काजल अग्रवाल गई मेलबर्न ट्रिप पर, बोलीं- यादों में बस जाता है ये शहर
उन्होंने बताया कि वे अब रागी की रोटी, लौकी की सब्जी और ब्लैक टी ले रही हैं। भारती ने अपने फैंस को सलाह दी “आप एक दिन बाजरा, एक दिन रागी और एक दिन मक्का खाओ, बहुत मजा आता है। आप लोग भी जरूर ट्राई करना।”गौर करने वाली बात ये है कि प्रेग्नेंसी के बावजूद भारती सिंह लगातार काम कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए शो ‘लाफ्टर शेफ’ के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू की है, जिसमें वह बतौर होस्ट नजर आएंगी।
फैंस भारती की इस एनर्जी और पॉजिटिविटी की खूब तारीफ कर रहे हैं। वह न केवल एक सफल कॉमेडियन हैं बल्कि वर्किंग मॉम्स के लिए इंस्पिरेशन भी बन चुकी हैं। भारती का यह सफर बताता है कि हिम्मत और हंसी दोनों साथ हों तो हर चुनौती आसान हो जाती है।






