भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bharti Singh And Harsh Limbachiyaa Third Child Planning: कॉमेडियन भारती सिंह और स्क्रीन राइटर-टीवी होस्ट हर्ष लिम्बाचिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। कपल जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाला है। पहले से बेटे लक्ष (गोला) के पेरेंट्स भारती और हर्ष इस बार बेटी की चाह रखते हैं। लेकिन इसी बीच हर्ष ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे फैंस हैरान रह गए हैं।
दरअसल, हाल ही में भारती और हर्ष ने अपने यूट्यूब चैनल ‘भारती टीवी’ पर एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को इनवाइट किया था। बातचीत के दौरान मैटरनिटी और पैरेंटिंग को लेकर खुलकर चर्चा हुई। सोनाली ने बताया कि उनका सिर्फ एक ही बेटा है। इस पर भारती ने दूसरी बार मां बनने को लेकर अपनी कुछ चिंताएं जाहिर कीं। सोनाली ने उन्हें समझाते हुए कहा कि भारती पहले से ही एक एक्सपीरियंस्ड मां हैं और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।
इसी बातचीत के दौरान हर्ष ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हम रुकेंगे नहीं, भारती।” हर्ष की इस बात पर सोनाली बेंद्रे चौंक गईं। जब उन्होंने वजह पूछी, तो हर्ष ने हंसते हुए कहा, “तीन मेरा लकी नंबर है।” इसके बाद भारती ने पूरी बात विस्तार से बताई।
उन्होंने कहा, “हमें बेटी चाहिए, इसलिए हमने सोचा कि अगर इस बार भी लड़का हुआ तो हम एक बार और कोशिश करेंगे। मैंने हर्ष से पूछा कि अगर तीसरा बच्चा भी लड़का हुआ तो? इस पर उन्होंने कहा फिर कोशिश करेंगे। मतलब जब तक मैं मरती नहीं हूं, हम करते रहेंगे।” भारती की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
हालांकि, हर्ष ने यह भी साफ किया कि उनके लिए बच्चा लड़का हो या लड़की, सबसे जरूरी उसकी सेहत और खुशी है। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने सोचा था कि दूसरा बच्चा नहीं करेंगे, लेकिन अब अगर परिवार बढ़ रहा है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं।
ये भी पढ़ें- MasterChef India 9: रस, रसोई और रिश्तों के साथ लौट रहा सबसे बड़ा कुकिंग शो, जानें कब होगा प्रीमियर
बता दें, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने साल 2017 में शादी की थी। 3 अप्रैल 2022 को दोनों ने अपने बेटे लक्ष का स्वागत किया था। इस साल अक्टूबर में कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो भारती सिंह इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ होस्ट कर रही हैं। वहीं हर्ष ‘इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 11’ को होस्ट करते नजर आ रहे हैं, जिसे दर्शक SonyLIV पर स्ट्रीम कर सकते हैं।