
भाभीजी घर पर हैं के तिवारी जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bhabiji Ghar Par Hain Actor Tiwari Ji Dance With Daughters: ‘भाबीजी घर पर हैं’ में तिवारी जी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बना चुके अभिनेता रोहिताश्व गौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई टीवी सीन नहीं, बल्कि उनकी बेटियों का शानदार डांस वीडियो है। रोहिताश्व गौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी बेटियों संजीति और गीति के साथ फन वीडियोज शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में रोहिताश्व गौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी दोनों बेटियों के साथ सुपरहिट गाने ‘हुस्न तेरा तौबा तौबा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में खास बात यह है कि जहां संजीति और गीति आगे रहकर परफेक्ट स्टेप्स करती दिख रही हैं, वहीं पीछे खड़े रोहिताश्व गौर उनके साथ ताल मिलाने की पूरी कोशिश करते नजर आते हैं।
इस वीडियो में बेटियों का कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशन और ग्रेस लोगों का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “बहुत ही प्यारी बच्चियां हैं, टैलेंट कूट-कूटकर भरा है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “पिता अपनी बेटियों के साथ सबसे ज्यादा खुश नजर आते हैं।” कई फैंस ने गीति के डांस और स्क्रीन प्रेजेंस की खासतौर पर तारीफ की है।
इससे पहले एक इंटरव्यू में रोहिताश्व गौर ने खुलासा किया था कि मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी भी गीति के वीडियोज देखकर काफी इंप्रेस हो चुके हैं। हिरानी ने रोहिताश्व से गीति के टैलेंट को गंभीरता से लेने की सलाह दी थी। रोहिताश्व गौर ने अपनी बेटी के करियर को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा था कि वह फिलहाल नहीं चाहते कि गीति टीवी इंडस्ट्री में कदम रखे।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह के निधन की अफवाह से मचा हड़कंप, सच्चाई जान भड़के फैंस
उनका मानना है कि छोटे पर्दे पर संभावनाएं सीमित होती हैं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ में तिवारी जी ने कहा था, “मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी फिल्मों और वेब सीरीज में काम करे। टीवी में एक वक्त के बाद चीजें रिपीट होने लगती हैं। मैं खुद 16 साल से टीवी कर रहा हूं, इसलिए इसकी प्रक्रिया को अच्छे से समझता हूं।” उन्होंने साफ कहा कि वह अपनी बेटी को कंटेंट-बेस्ड सिनेमा का अनुभव देना चाहते हैं, न कि डेली सोप का। फिलहाल, रोहिताश्व गौर और उनकी बेटियों का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस क्यूट फैमिली मोमेंट को खूब एंजॉय कर रहे हैं।






