Bhabiji Ghar Par Hain Set Accident (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Bhabiji Ghar Par Hain: लोकप्रिय टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ अब बड़े पर्दे पर ‘भाबीजी घर पर हैं- फन ऑन द रन’ के रूप में दस्तक देने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, लेकिन इस खुशी के मौके पर अभिनेता आसिफ शेख ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। आसिफ ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर एक जानलेवा हादसा हुआ था, जिसमें वह और सुपरस्टार रवि किशन बाल-बाल बचे।
आसिफ शेख, जो फिल्म में भी ‘विभूति नारायण मिश्रा’ का आइकॉनिक किरदार निभा रहे हैं, ने बताया कि वह मंजर इतना खौफनाक था कि सेट पर मौजूद हर शख्स की रूह कांप गई थी। भगवान का शुक्र रहा कि किसी की जान नहीं गई, वरना एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस हादसे ने पूरी यूनिट को कुछ समय के लिए गहरे सदमे में डाल दिया था।
हादसे की जानकारी देते हुए आसिफ शेख ने बताया कि एक दिन शूटिंग के दौरान वह और रवि किशन पास-पास बैठकर कॉफी पी रहे थे। तभी अचानक एक 12-13 फीट लंबा विशालकाय पेड़ ठीक उन दोनों के बीच में आ गिरा। आसिफ के मुताबिक, उस पेड़ का वजन लगभग 500 किलो रहा होगा। उन्होंने मजाकिया लेकिन गंभीर लहजे में कहा, “अगर वह पेड़ हममें से किसी के भी ऊपर गिर जाता, तो उस दिन हमारी चटनी बन जाती।” पेड़ गिरने की आवाज इतनी जोरदार थी कि पूरा सेट सन्नाटे में डूब गया था।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar 2 Update: राम गोपाल वर्मा की बड़ी भविष्यवाणी, ‘धुरंधर 2’ होगी इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म
इस भयानक हादसे में रवि किशन पूरी तरह सुरक्षित तो नहीं रहे, लेकिन उनकी जान बच गई। पेड़ की एक टहनी लगने से उनके कंधे में हल्की चोट आई। रवि किशन ने बताया कि पेड़ गिरने के बाद कुछ देर तक किसी को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ है। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, पेशेवर प्रतिबद्धता दिखाते हुए रवि किशन इलाज के तुरंत बाद सेट पर लौटे और अपनी शूटिंग पूरी की, जिसे देख मेकर्स और बाकी टीम ने उनकी खूब सराहना की।
फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं- फन ऑन द रन‘ आगामी 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आसिफ शेख और रोहिताश्व गौड़ के साथ शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाभी) मुख्य भूमिकाओं में हैं। रवि किशन के अलावा फिल्म में निरहुआ, मुकेश तिवारी और बृजेंद्र काला जैसे दिग्गज कलाकार भी तड़का लगाते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और फैंस इसे ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ देखने के लिए उत्साहित हैं।