बैटल ऑफ गलवान के बीटीएस में दिखा भाईजान का अलग अंदाज
Battle Of Galwan BTS: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान चर्चा में बनी हुई है। खबर के मुताबिक सलमान खान ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। वह अपनी डाइट पूरी तरह से बदल चुके हैं। उन्होंने फिटनेस को लेकर भी काफी हार्डवर्क किया है। बैटल ऑफ गलवान के टीजर में उनकी वह मेहनत नजर भी आई, लेकिन इसी बीच फिल्म का बीटीएस वीडियो जारी हुआ है। जिसमें सलमान खान फाइट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे देखकर सलमान खान के फैंस उत्साह से भर गए हैं।
बैटल ऑफ गलवान के डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, वीडियो में कुछ भी साफ नहीं दिख रहा है, यह वीडियो काफी धुंधला है, लेकिन वीडियो देखकर यह पता चलता है कि यह फाइट सीन है और फाइटर सलमान खान की तरह नजर आ रहा है, जो कई लोगों से लड़ रहा है। वीडियो देखकर फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि यह सलमान खान का ही वीडियो है।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या का क्या होता होगा? जया बच्चन का एंग्जायटी वाला वीडियो देख चिंतित फैंस
बैटल ऑफ गलवान की अच्छी है कहानी
बीटीएस वीडियो को लेकर यह कहा जा रहा है कि सलमान खान ने कम बैक कर लिया है और वह अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म बड़ी हिट साबित होगी। क्योंकि सलमान खान ने इसमें कड़ी मेहनत की है और फिल्म की कहानी भी अच्छी है।
सलमान खान की पिछली फिल्म सिकंदर हुई थी फ्लॉप
सलमान खान की पिछली फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। जिसके बाद सलमान खान को इसके लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी और सलमान खान ने फिल्म के ठीक प्रदर्शन न करने की जिम्मेदारी भी खुद ही उठाई, लेकिन सलमान खान के फैंस उन्हें बेहतर स्क्रिप्ट और बेहतर कहानी पर काम करने की सलाह देते हुए नजर आए थे। ऐसा लगता है कि सलमान खान ने फैंस की नसीहत को सीरियसली लिया है। गलवान की कहानी भी अच्छी होगी और सलमान खान ने इसके लिए मेहनत भी की है।
गलवान घाटी में 15 जून 2020 को भारत और चीन की सेना के जवानों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर बिकुमल्ला संतोष बाबू ने चीनी सैनिकों के खिलाफ मोर्चा संभाला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 300 चीनी सैनिकों ने संतोष बाबू की 40 जवानों की टुकड़ी पर धावा बोल दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक संतोष बाबू की टीम घायल होने के बावजूद चीनी सैनिकों का मुंहतोड़ जवाब देती रही, हालांकि इस झड़प में भी बिकुमल्ला संतोष बाबू वीरगति को प्राप्त हो गए थे।