बागी 4, द बंगाल फाइल्स और परम सुंदरी का कलेक्शन
Box Office Collection Report: बॉलीवुड और क्षेत्रीय सिनेमा का बॉक्स ऑफिस इस हफ्ते काफी दिलचस्प मुकाबले का गवाह बना। टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ के बीच दर्शकों का ध्यान खींचने की होड़ साफ नज़र आई। हालांकि, तीनों ही फिल्मों के लिए हालात उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स को शुरुआत से ही पॉलिटिकल और सोशल डिबेट का फायदा मिला। पहले हफ्ते में सुस्त रहने के बाद फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर थोड़ी रफ्तार पकड़ी। शुक्रवार को जहां फिल्म का कलेक्शन मात्र 6 लाख रुपये रहा, वहीं शनिवार को इसमें 80% की बढ़त दर्ज की गई और इसने 1.11 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 12.97 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
हालांकि यह ग्रोथ फिल्म के लिए एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन आगे की राह आसान नहीं दिखती। ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म अगर इसी रफ्तार से चलती रही तो 15 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, लेकिन उससे ज्यादा की उम्मीद करना मुश्किल है। अब देखना होगा कि रविवार और अगले हफ्ते की शुरुआत में दर्शकों का मूड कैसा रहता है।
टाइगर श्रॉफ की एक्शन-पैक्ड फिल्म बागी 4 ने शानदार ओपनिंग लेकर सभी को चौंका दिया था। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद कलेक्शन में गिरावट ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी। पहले सोमवार से ही फिल्म की रफ्तार थम गई और दूसरे हफ्ते तक आते-आते हालात और भी कमजोर हो गए।
दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जो शुक्रवार की कमाई 1.25 करोड़ रुपये से थोड़ी बेहतर रही। अब तक बागी 4 का कुल कलेक्शन 47.27 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। लेकिन सवाल यह है कि क्या फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी? मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह संभव जरूर है, लेकिन आसान बिल्कुल नहीं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी परम सुंदरी की शुरुआत उम्मीद से बेहतर रही थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने अच्छी कमाई की, लेकिन दूसरे हफ्ते से ही यह कमजोर पड़ने लगी। तीसरे हफ्ते तक आते-आते फिल्म की हालत और भी खराब हो गई। गुरुवार को फिल्म ने सिर्फ 6 लाख रुपये कमाए, जबकि शुक्रवार और शनिवार की कमाई मिलाकर इसका हाल थोड़ा संभला।
ये भी पढ़ें- मिराई ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दूसरे दिन भी बरकरार रहा फिल्म का जलवा
शनिवार को फिल्म ने 49 लाख रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 49.54 करोड़ रुपये हो गया है। 50 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए फिल्म संघर्षरत है, लेकिन कड़ी टक्कर और कमजोर वर्ड ऑफ माउथ इसकी राह रोक रहे हैं। आने वाले हफ्ते में नई फिल्मों की रिलीज के साथ इन तीनों फिल्मों की स्क्रीन और कलेक्शन दोनों पर और दबाव बढ़ेगा।