‘बागी 4’ के लिए मुश्किल हुआ सफर
Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा स्टारर ‘बागी 4’ अपनी रिलीज़ के दो हफ्ते पूरे करने जा रही है। बड़े बजट और दमदार एक्शन सीक्वेंसेज़ के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से संघर्ष कर रही है। दर्शकों से फीका रिस्पॉन्स मिलने के कारण फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। अब हालत ये है कि 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को फिल्म लाखों का आंकड़ा भी बमुश्किल छू पाई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने रिलीज़ के 13वें दिन केवल 68 लाख रुपये का बिज़नेस किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब तक 51.97 करोड़ रुपये हो गई है। पहले हफ्ते में जहां फिल्म ने 44.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई। 8वां दिन 1.25 करोड़, 9वां दिन 1.75 करोड़, 10वां दिन: 2.15 करोड़, 11वां दिन: 75 लाख और 12वां दिन: 89 लाख की कमाई की।
फिल्म से जिस तरह के बॉक्स ऑफिस चमत्कार की उम्मीद की जा रही थी, वैसा कुछ नहीं हुआ। दर्शक फिल्म की कहानी से जुड़ नहीं पाए और यही इसकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई। रिलीज़ के 13 दिन बाद भी ‘बागी 4’ अपनी लागत वसूलने से काफी पीछे है। हालांकि कमाई में गिरावट के बावजूद, ‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती’ (52.2 करोड़) के कलेक्शन को पछाड़ने से बस कुछ ही लाख रुपये दूर है। जैसे ही यह आंकड़ा पार होगा, फिल्म टाइगर के करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
‘बागी’ फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत 2016 में हुई थी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म सब्बीर खान ने डायरेक्ट की थी और यह तेलुगु फिल्म वर्षम से प्रेरित थी। बागी 2 तेलुगु फिल्म क्षणम से इंस्पायर, ब्लॉकबस्टर रही। बागी 3 तमिल फिल्म वेट्टई पर आधारित, ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। अब ‘बागी 4’ का हाल देखकर लग रहा है कि यह सीरीज़ दर्शकों को अब आकर्षित करने में नाकाम साबित हो रही है।
फिल्म ने किसी तरह 50 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन इसके आगे की राह आसान नहीं है। दरअसल, 19 सितंबर को अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज़ हो रही है। माना जा रहा है कि इस फिल्म के आते ही ‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस से पत्ता कट सकता है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का धमाल मचेगा।